विधायक ने लिखा सीएम को पत्र शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर मार्ग का नामकरण किए जाने की मांग


बुलन्दशहर : अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा हैं जिसमें विधायक ने जहांगीराबाद-औरंगाबाद मार्ग का नाम शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा, के नाम पर परिवर्तित किए जाने की मांग की हैं विधायक ने स्पष्ट किया हैं कि यह न केवल शहीद आशुतोष शर्मा, की शहादत के प्रति श्रद्धाजंलि होगी बल्कि देश के करोड़ो युवा देशभक्ति के प्रति प्रोत्साहित होंगे विदित हो कि योगी सरकार पहले ही कर्नल आशुतोष शर्मा, के परिजनों को 50 लाख मुआवजा व एक सरकारी नौकरी सहित गांव में एक गौरव द्वार बनाने का एलान कर चुकी हैं विधायक संजय शर्मा, के इस प्रयास की क्षेत्र में काफी सराहना भी हैं ।