उन्नाव, ट्रक ने मारी पति पत्नी को टक्कर "हालत गंभीर


उन्नाव : दावा लेने जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर हालत गंभीर, ब्लाक बिछिया के ग्राम पंचायत इछौली मजरा बाबू खेड़ा गांव से सुबह दवा लेने जा रहे छोटेलाल के पुत्र रघुवीर व उनकी पत्नी चाँदनी दोनों दम्पति को भल्लाफार्म नवाबगंज के पास लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर हालत गम्भीर मौके पर मौजूद लोगों ने ऐम्बुलेंस को सूचना देकर नजदीकी नवाबगंज स्वाथकेन्द्र में भर्ती करा दिया जहाँ पर गम्भीर हालत को देखते हुए उन्नाव जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और ट्रक को मौके पर पकड़ लिया गया जिसकी गाड़ी संख्या NL 01 AC 8939 है ।