उन्नाव पुलिस नहीं कर रही लाॅक डाउन व सरकार के नियमों का पालन

बिना मुंह ढके निकले तो जुर्माना वसूलेगी योगी सरकार



क्या इन पुलिस वालों से भी वसूला जायेगा जुर्माना


उन्नाव : अजगैन थाना के पुलिसकर्मी योगी आदित्यनाथ की बातों का नहीं कर रहे हैं पालन,                अजगैन थाना के मुंशी और राजा बाग चौकी इंचार्ज कमल तिवारी बिना मास्क लगाए कर रहे हैं, थाने में डयूटी, दूसरी तरफ सरकार कहती है कि कोरोना  वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए अपने मुंह को ढकें और मुंह में मास्क लगाकर चलें या कपड़ा बांधकर जिससे इस बीमारी से बचा जा सके, दूसरी तरफ बिना मास्क और मुंह ढकने वालों पर कार्यवाही की जा रही है, तो वहीं बात करें अजगैन थाना के मुंशी और राजा बाग के चौकी इंचार्ज कमल तिवारी बिना मास्क लगाकर सरकार के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, ना तो इनकी नजर में कोरोना का कोई डर है और ना ही सरकार के नियमों का सम्मान, बिना मास्क के घूम रहे हैं खुलेआम क्या सरकार ऐसे पुलिस कर्मियों पर भी करेगी कार्यवाही ।