बुलन्दशहर : जरगवां में 11000 की लाइन में रात्रि में ट्रक द्वारा टक्कर मारने से लाइन हुई तहस-नहस मौहल्ले की बिजली गुल होने से विद्युत उपभोक्ता परेशान विद्युत लाइनमैन सही करने में जुट गए हैं मिली जानकारी के अनुसार थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम जरगवां में रामबाबू के मकान के सामने 11000 लाइन के दो पोल खड़े हुए थे जिनसे विद्युत लाइन मौहल्ला अम्बेडकर छावनी में जा रही थी गत रात्रि में अलीगढ़ की तरफ से नरौरा की ओर जाते हुए ट्रक ने सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया जिसके कारण 11000 की लाइन सहित दो विद्युत पोल टूट कर गिर गये जिसके कारण अंबेडकर छावनी की बस्ती में विद्युत गुल हो गई है जिसके कारण विद्युत उपभोक्ता बेहद परेशान हैं ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत लाइनमैन अरविंद कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ विद्युत लाइन ठीक करने में जुटे हुए हैं ।
ट्रक ने टक्कर मारकर 11000 की लाइन को किया तहस-नहस