बुलन्दशहर : थाना छतारी क्षेत्र के गांव बुढ़ासी में दो पक्षों में दीवार के पास मिट्टी लगी मिट्टी को हटाने को लेकर हुआ विवाद विवाद में एक पक्ष के दो लोगों को आईं गम्भीर चोटें दूसरे पक्ष के लोग मौके से हुए फरार पीड़ित ने सी ओ डिवाई और थाना छतारी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की लगाई गुहार आपको बता दें मामला दिनांक 8/05/2020 का है जरा सी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमना सामना हो गए जिसको लेकर पंडित समाज के लोगों ने दलित समाज के लोगों को लाठी-डंडों सरिया व तमंचा सहित धारदार हथियार से बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया और मौका पाकर फरार हो गए पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है अब आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित पर फैसला करने के लिए दबाव बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पीड़ित ने आरोप लगाया है आरोपी पक्ष के लोगों से पुलिस ने सांठगांठ कर क्रॉस केस करने की धमकी दी है जिसको लेकर पीड़ित की पुलिस सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है पीड़ित न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो रहा है मामला आठ तारीख का है लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद यानी दस तारीख को मुकदमा दर्ज किया था पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित के सर पर तमंचा रख कर जान से मारने की नियत से तमंचा को चलाया तो तमंचा मिस हो गया जिससे दबंग ने तमंचे की बट मारकर पीड़ित को बुरी तरह लुहूलुहान कर घायल कर दिया और पीड़ित के नाती के सिर में सरिया मारी जिससे गम्भीर चोट आने के कारण के पीड़ित का नाति बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने हमारे घर पर चढ़कर मारपीट कर घायल कर दिया और मेरी पुत्रवधू को बेइज्जत कर कपड़े फाड़ दिए और जाति सूचक शब्द अपमानित कर बुरी गालियाँ दी आरोपियों से पुलिस की मिलीभगत के अनुसार कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित ने पुलिस पर सांठगांठ सहित कई अन्य आरोप लगाए हैं वहीं पीड़ित का कहना है अगर आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई और हमें न्याय नहीं मिला तो इसकी शिकायत उच्च स्तर के अधिकारियों से करेंगे ।
थाना छतारी क्षेत्र के गांव बुढ़ासी में दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद दो लोग घायल