शहीद कर्नल आशुतोष का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा

 चचेरे भाई को बुलन्दशहर जिला प्रशासन ने जारी किया स्पेशल पास पार्थिव शरीर को लेने जयपुर निकले कर्नल के चचेरे भाई


बुलन्दशहर : के मूल निवासी हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा बुलन्दशहर के गांव इलना परवान में रहते थे शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा, का परिवार 15 साल पूर्व माता पिता संग जयपुर में जा बसे थे कर्नल आशुतोष शर्मा, कर्नल आशुतोष शर्मा, ने इन्टर तक शिक्षा बुलन्दशहर के डी.ए.बी. इन्टर कालेज से ली थी कर्नल का बचपन बुलन्दशहर में बीता है, शहीद कर्नल की एक बेटी हैं शहीद कर्नल के चचेरे भाई ने बताया कि बुलन्दशहर के पैतृक गांव में किया जाएगा अन्तिम संस्कार कर्नल के चचेरा भाई सुनील पाठक, को बुलन्दशहर प्रशासन ने जारी किया स्पेशल पास पास लेकर पार्थिव शरीर लेने जयपुर निकले शहीद कर्नल के भाई सुनील पाठक ।