बुलन्दशहर : सम्भावित हादसा टालने पर पीआरवी 2109 को चुना गया पूरे प्रदेश में सर्वोत्तम PRV OF THE DAY उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में पुलिस प्रणाली को अत्यधिक सशक्त करने एवं किसी भी शिकायत की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंचकर शिकायतों का निस्तारण करने के उद्देश्य से पीआरवी गाड़ियां उपलब्ध कराई गई थीं जो कि बेहतर ढंग से जिले मेंं संचालित हैं इसी क्रम में जनपद बुलन्दशहर की पीआरवी 2109 को सूचना प्राप्त हुई थी कि जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मेहरबागपुरा में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है जिसके पास एक अवैध देसी तमंचा भी है जो अपनी पत्नी को कोई हानिकारक चोट भी पहुंचा सकता है प्रतीकात्मक इमेज इस सूचना पर तत्काल पीआरवी-2109 द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मारपीट कर रहे आरोपी पति को पकड़कर संभावित हादसे को टाला गया एवं आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा 12 बोर मय 30 कारतूस जिंदा बरामद किए गए पीआरवी कर्मियों द्वारा आरोपी को स्थानीय थाना गुलावठी के सुपुर्द किया गया जिसके विरुद्ध थाना गुलावठी पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त सूचना पर तत्परता से मौके पर पहुंचकर एक सम्भावित घटना को रोका गया पीआरवी कर्मियों द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य को पूरे प्रदेश में PRV OF THE DAY चुना गया है ।
सम्भावित हादसा टालने पर पीआरवी 2109 को चुना गया पूरे प्रदेश में सर्वोत्तम PRV OF THE DAY