सामाजिक संगठनों पर कार्रवाई का नोटिस सोशल मीडिया पर हुआ वायरल चौकी प्रभारी लाइन हाजिर


बुलन्दशहर : सामाजिक संगठनों द्वारा लॉक डाउन के अन्तर्गत  गरीब लोगों की मदद करने पर की  जाएगी कार्रवाई का नोटिस  सोशल मीडिया पर हुआ वायरल जिसमें एक चौकी प्रभारी की छोटी सी गलती ने आज जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई हालांकि एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया है और सम्बन्धित सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, को बार-बार लाॅकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने के मामले में सिटी कोतवाली के खुर्जा गेट चौकी प्रभारी रामनरेश, ने 11 मई को नोटिस जारी करते हुए उनके आवास पर चस्पा किया था गुडडू पंडित, पर प्रवासी मजदूरों को लालच देकर अपने आवास पर बुलाने का आरोप था जिससे लाॅक डाउन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था नोटिस में उन्हे इस तरह लाॅक डाउन के उल्लंघन पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी नोटिस में चौकी प्रभारी गुड्डू पंडित, का नाम अंकित करना छोड़ गए जिसका कतिपय लोगों ने फायदा उठाते हुए नोटिस को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कि प्रवासी मजदूरों को खाने खिलाने वालों सामाजिक संगठनों के खिलाफ होगी कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने तुरन्त नोटिस की सत्यता जानने के बाद लापरवाही पर चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया है उन्होने बताया कि गुड्डू पंडित पर एक माह के भीतर जिले के अनूपशहर, ड़िबाई, और नगर कोतवाली में लाॅकडाउन के उल्लंघन पर अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज है उधर एसएसपी ने लाॅकडाउन के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जनता और अप्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे संगठनों की सराहना की है ।