पंजीकृत लाभार्थियों को बांटा पुष्टाहार "डीपीओ

 सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहीं पुष्टाहार का वितरण,


"कोरोना को देखते हुए लोगों से अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील, 


बुलंदशहर : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार योजना आईसीडीएस के तहत जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत सात माह से तीन वर्ष तक की आयु के बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावा 11 से 14 साल तक की स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को बुधवार को घर-घर जाकर पोषाहार बांटा गया बुलन्दशहर की खुर्जा तहसील में पोषाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ खुर्जा के विधायक विजेंद्र खटीक ने किया जबकि ड़िबाई के दानपुर ब्लाक में विधायक डा. अनिता सिंह लोधी ने किया उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम बाजपेई ने बताया शासन के निर्देश पर समेकित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार योजना आईसीडीएस के तहत पोषाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ खुर्जा के नेहरुपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में विधायक विजेंद्र खटीक व दानपुर बाल विकास परियोजना क्षेत्र में डिबाई की विधायक डा. अनिता सिंह लोधी, ने किया जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों 07 माह से 03 वर्ष तक की आयु के बच्चों गर्भवती,धात्री महिलाओं एवं 11 से 14 साल की उम्र की स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं को शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर-घर जाकर पुष्टाहार का वितरण किया गया इस अवसर पर दोनों विधायकों ने लांक डाउन की अवधि में लोगों से घरों में रहने, बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोने तथा सर्दी, खांसी,जुकाम, गले में दर्द आदि होने पर तत्काल डाक्टर से परामर्श लेने का अनुरोध किया छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की उन्होंने सभी लोगों को अपने-अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी खुर्जा के सीडीपीओ किरन सिंह, दानपुर के सीडीपीओ बृजेश कुमारी, व लाभार्थी रश्मि, विमलेश, कुसुम, दिनेश कुमारी, प्रेमलता, रेशु, पिंकी व कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं ।