शिकारपुर : पहासू थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है पहासू थाना पुलिस ने मानवता को शर्मसार करने की घटना को अंजाम देते हुए एक प्राइवेट डॉक्टर को सरेआम पहासू के बीच चौराहे पर जमकर पीटा है जिससे डॉक्टर के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ उसे गम्भीर चोटें आई हैं डॉक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है डॉक्टर की शरीर पर पड़े यह नीले निशान पुलिस की बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं कि पुलिस ने डॉक्टर को बीच चौराहे पर बर्बरता की हद पार करते हुए किस कदर पीटा है देश व प्रदेश में लगे लॉक डाउन को पुलिस राष्ट्रपति शासन समझ बैठी है, लॉक डाउन में बेलगाम हुए पहासू इंस्पेक्टर का भला कोई क्या करेगा तानाशाह बनी पहासू पुलिस आम आदमी पर जुर्म करने से नहीं चूक रही है थाना पुलिस प्राइवेट डॉक्टर संजय, का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने गले का चेकअप करा कर चौराहे से अपने घर वापस जा रहा था डॉक्टर का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ करने के बावजूद भी पहासू पुलिस ने आपा खोते हुए प्राइवेट डॉक्टरों को जमकर पीटा पहासू पुलिस द्वारा डॉक्टर के साथ की गई मारपीट में डॉक्टर के शरीर पर जगह-जगह आई गम्भीर चोट के यह निशान पुलिस की बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं पहासू पुलिस के इंस्पेक्टर का यह पहला मामला नहीं है, मानवधिकार को ताक पर रखकर मानवता को शर्मसार करने में लगे है इससे पूर्व भी पहासू इंस्पेक्टर डिबाई कोतवाली में तैनाती के दौरान डिबाई के एक धोबी की पिटाई के प्रकरण में खूब चर्चित रहे हैं ।