पारिवारिक क्लेश में युवक ने की आत्महत्या  

 लोगों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने का अंदेशा जताया


बुलन्दशहर : गुलावठी नगर में एक युवक ने पारिवारिक क्लेश के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नगर के पीर खाँ मौहल्ले निवासी सरफुद्दीन का पुत्र सरफराज 24 वर्ष फलों का ठेला लगाकर गुजर बसर कर रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का परिवार अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम बागवाला का रहने वाला है तथा वर्षों पहले गुलावठी आकर बस गया था मृतक के परिवार में जल्द ही कोई प्रोग्राम था जिसके लिए पैसे की अति आवश्यकता थी पैसे की जरूरत पूरी ना हो पानी पर बुधवार को सरफराज की परिजनों से कहासुनी हो गयी थी इस बात से क्षुब्ध होकर सरफराज ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के पिता ने बताया कि वह  बुधवार की शाम से गायब था वह पड़ोस में बने कमरे में अपना ठेला खड़ा करता था उसी कमरे में शनिवार की सुबह सरफराज का शव फंदे से लटका मिला है मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार किसी आवश्यक प्रोग्राम के लिए मृतक के परिवार को पैसे की सख्त जरूरत थी इसी मामले को लेकर परिजनों से सरफराज की कहासुनी भी हुई थी मृतक के पड़ोसियों के अनुसार सरफराज के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिसके चलते जरूरत पूरी ना हो पाने से तंग आकर सरफराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी शव में उठने लगी थी दुर्गंध मृतक युवक के पिता ने बताया कि सरफराज बुधवार की शाम से गायब था शनिवार की सुबह घटना का पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी उससे पहले ही सरफराज ने संभवत बुधवार की शाम ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद पता लगने से शव सड़ने-गलने की अवस्था में मिला है तथा शव से दुर्गंध भी अधिक आ रही थी ।