आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर मजदूरों की समस्या का कराया समाधान,
नोएडा : जैसा कि सनराइज एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड NSEZ बाउंड्री फेस टू नोएडा मैं मजदूरों ने सैलरी को लेकर काम बंद करने का ऐलान कल 12 मई 2020 को किया गया था, जिस पर न्यूज़ क्रांति इंडिया चैनल ने इस महामारी में जूझ रहे मजदूरों के साथ हुई नाइंसाफी को लेकर आवाज उठाई जिसको लेकर आज 13 मई 2020 को नोएडा के अधिकारियों ने कंपनी पहुंचकर कंपनी मालिक को बुलवाया और वर्करों के साथ हो रही नाइंसाफी को संज्ञान में लेते हुए उनकी मांगें पूरी करवाई सभी वर्करों ने नोएडा के अधिकारियों का तालियाँ बजाकर धन्यवाद किया और उसके बाद कंपनी के अंदर काम करने को प्रवेश किया ।