नोएडा एलिवेटिड रोड और ग्रेटर नोएडा हिंडन पुल का निर्माण शुरू, ये फायदा होगा,
गौतमबुद्ध नगर : चिल्ला एलिवेटड रोड निर्माण के लिए तेज हुआ फाउंडेशन बनाने का कार्य प्रतिदिन की जा रही दो पाइलिंग264 पिलर पर खड़ी होगी चिल्ला एलिवेटड रोड, नॉलेज पार्क व नोएडा के सेक्टर-147 के बीच हिंडन पर बनेगा 200 मीटर लम्बा पुल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। नोएडा में चिल्ला एलिवेटिड रोड का निर्माण शुरू हो गया है। दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी के पुल का निर्माण शुरू हो गया है। इन दोनों परियोजनाओं से शहर का यातायात सुगम होगा। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक का सफर आसान हो जाएगा।
चिल्ला एलिवेटड का निर्माण दोबारा से तेजी के साथ किया जा रहा है। साइट पर पिलर के लिए फाउंडेशन बनाया जा रहा है। इसके लिए पाइलिंग की जा रही है। छह मई से अब तक 12 पाइल पूरे किए जा चुके हैं। इनके ऊपर कंकरीट का ढाचा भी बना दिया गया है। कुल 264 पिलर के लिए फाउंडेशन बनाने के लिए करीब 2376 पाइलिंग की जानी हैं। फाउंडेशन बनाने में करीब आठ से नौ महीने का समय लग सकता है।
नोएडा से दिल्ली यातायात को सुगम और जाम फ्री बनाने के लिए दिल्ली के मयूर विहार फ्लाईओवर से सेक्टर-14, 14-ए, 15-ए,16 और 18 होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर महामाया फ्लाईओवर तक पहुंचेगा। लॉकडाउन होने के चलते इसके कार्य को रोक दिया गया था। लेकिन छह मई के बाद दोबारा से यहा काम शुरू किया गया। निर्माण कार्य के दौरान कोविड-19 के निमयों का पालन किया जा रहा है। ताकि संक्रमण के बचाव के साथ निर्माण कार्य तेजी से होता रहे। साइट पर प्रतिदिन दो पाइलिंग की जा रही है।
शुक्रवार तक 12 पाइलिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इसके लिए वर्तमान में एक मशीन है। आगामी दो सप्ताह में दो और मशीने साइट पर पहुंच जाएंगी। जिसके बाद पाइलिंग के काम तेजी आएगी। बता दें एलिवेटड के निर्माण में आने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत वहन नोएडा प्राधिकरण करेगा और 50 प्रतिशत राज्य सरकार।
"हिंडन पर पुल का निर्माण शुरू हुआ"
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर-146 और 147 को ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-3 से जोड़ने के लिए हिण्डन नदी पर पुल का निर्माण शुरू करा दिया है। लॉकडाउन में काम बंद हो गया था। सेतु निगम गाइड लाइन के अनुसार व सोशल डिस्टेन्सिंग के तहत कार्य शुरू कराया है। यह पुल बन जाने से परी चैक पर जाम से निजात मिलेगी। इसके निर्माण 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 18 माह में इस काम को पूरा किया जाना है।