निर्धन परिवार में जन्मी बिटिया के घर जाकर नवदीप संस्था ने दी बधाई

 पड़ोस के सुख दुख में शामिल होना सम्पन्न लोगों का कर्तव्य "सचिन एन.वर्मा


बुलन्दशहर : गुलावठी नगर के मौहल्ला बुद्धे खां में लॉक डाउन के दौरान एक निर्धन परिवार में जन्मी बिटिया के घर नवदीप सामाजिक विकास संस्था के पदाधिकारी पहुंचे और बिटिया के माता पिता को फूलमाला पहनाकर बधाई दी साथ ही बिटिया को कपड़े खिलौने व नकद धनराशि का उपहार दिया व बिटिया के परिवार को राशन सामग्री तथा माता को प्रसूताकाल के दौरान आवश्यक पौष्टिक आहार भी प्रदान किए इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा. ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे दौर में प्रत्येक सम्पन्न व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वे अपने आस-पड़ोस व समाज में जरूरतमंद लोगों की आगे आकर सहायता करें तथा उन्हें संरक्षण प्रदान करें इस कार्य में संस्था के प्रदेश सचिव रूपेंद्र अग्रवाल पट्टू, मंडल अध्यक्ष समाज कल्याण संजय बी.लाल, मंडल सचिव जनस्वास्थ्य सुरक्षा पवनलता शर्मा, नगर अध्यक्ष राजा दयाल, प्रशांत सेन मंगवाने, संतराम शर्मा, सोनू निक्की सैनी, शादाब सैफी, के गौहर कुमार, आदि पदाधिकारियों का सहयोग रहा ।