बुलन्दशहर : लखनऊ दिल्ली भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के द्वारा पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित एवं सूर्या फाउंडेशन तथा आई एन ओ के चैयरमैन पदमश्री जयप्रकाश अग्रवाल, ने आज फेसबुक लाइव वार्ता का शुभारम्भ करते हुए अपने फेसबुक लाइव प्रसारण में कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान पाँच हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है यह चिकित्सा पद्धति भारतीय सन्तों एवं ऋषि-मुनियों द्वारा स्वस्थ विश्व के निर्माण के लिए प्रदान की गई अनुपम सौगात है उन्होंने कहा कि शरीर को प्राकृतिक रूप से शक्तिशाली और सबल बनाने हेतु हमें अपनी जीवनशैली आहार-विहार एवं सात्विक विचार पर गहराई से ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि योग से हमारी मांसपेशियों में लचीलापन तथा पूरे शरीर में रक्त संचार बढ़ता है और प्राण शक्ति एवं पाचन तंत्र मजबूत होते हैं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल कर लें तो हमारी जीवनी शक्ति विकसित होकर रोगों से मजबूती से लड़ने को तत्पर रहती है कोरोना जैसी वैश्विक खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए योग प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए हमें नियमित योग विपासना के साथ साथ सात्विक एवं पौष्टिक आहार अपनाने पर बल देना चाहिए पदम श्री जयप्रकाश अग्रवाल, ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग प्राकृतिक चिकित्सा ही एकमात्र विकल्प है इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ रविन्द्र राणा, ने सूर्या फाउंडेशन व आई एन ओ के चैयरमैन एवं पदमश्री जयप्रकाश अग्रवाल, तथा आई.एन.ओ. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग प्राकृतिक चिकित्सा हमारी सृजनशीलता के विकास का विज्ञान है योग प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की अमूल्य धरोहर है डॉ रवीन्द्र कुमार राणा, ने देशवासियों से पदम श्री जयप्रकाश अग्रवाल, द्वारा स्वस्थ भारत-सुखी परिवार विषय पर दिये गये सम्बोधन को अपने जीवन में लोगों से अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आई एन ओ द्वारा 17 मई से 14 जून तक चलाई जा रही फेसबुक लाइव वार्ता-2 के शुभारम्भ पर सूर्या फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन पदमश्री जयप्रकाश जी अग्रवाल जी ने हमें स्वस्थ-भारत सुखी-परिवार विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है डॉ रवीन्द्र राणा, ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार एवं स्वागत करते हुए कहा कि आज लाइव वार्ता के शुभारंभ अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने पदम श्री जयप्रकाश अग्रवाल, के भारत को स्वस्थ बनाने सम्बन्धी विचारों को ध्यानपूर्वक सुना डॉ रवीन्द्र राणा, ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन, आई.एन.ओ. द्वारा चलाई जा रही फेसबुक लाइव वार्ता-2 के शुभारंभ पर आज पदम श्री जयप्रकाश अग्रवाल, ने मिट्टी पानी धूप हवा को सब रोगों का निदान बताया डॉ राणा, ने कहा कि पदम जयप्रकाश, ने कुंजल क्रिया उपवास मिट्टी चिकित्सा भाप स्नान जल चिकित्सा योग आदि को अपनाने पर बल दिया डॉ रवीन्द्र राणा, ने कहा कि योग प्राकृतिक चिकित्सा सस्ती सरल और सुगम है प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से भारत को स्वस्थ बनाने के लिए इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन निरन्तर 18 वर्षों से सतत् कार्यरत है ।