महिला ने राशन डीलर पर छेड़छाड़ मारपीट का लगाया आरोप

  राशन देने के नाम पर राशन डीलर ने महिला के साथ की  छेड़छाड़ मारपीट


बुलन्दशहर : दबंग राशन डीलर द्वारा राशन देने के नाम पर महिला की इज्जत पर डाका डालना मामला बुलन्दशहर के साठा मोहल्ले में इस्लामाबाद गली नम्बर 6 का है पीड़ित महिला के अनुसार जब वह राशन लेने राशन की दुकान पर गई तथा उसने राशन डीलर से उचित राशन देने के लिए कहा तो उसने उसे अन्दर खींचते हुए कहा चल तुझे अन्दर राशन देता हूँ इससे वह महिला घबरा गई तथा वह अपना बचाव करने लगी इस बचाव मैं उस महिला के कपड़े फट गए तथा उसके शरीर पर खरोंच के निशान भी आ गए उस महिला के साथ पुरुष ने उसे बचाने की कोशिश की तो वही राशन डीलर और उसके चार पांच साथियों ने उसे लाठी और रोड से पीटना शुरू कर दिया किसी तरह वह महिला अपनी इज्जत बचाकर वहां से भागी इससे मौहल्ले में रोष फैल गया तथा हंगामा खड़ा हो गया पुलिस को फोन कर दिया गया पुलिस मौके पर पहुंच गई परंतु इस अफरातफरी का फायदा उठाते हुए राशन डीलर वहां से चंपत हो गया और वह उसके साथी जिन्होंने राशन डीलर के साथ मिलकर उस महिला की इज्जत से खेलने का प्रयास किया था वह भी चंपत हो गए वहां के लोगों ने बताया कि राशन डीलर दबंग है और उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती इसलिए उसकी हौसले बुलंद है हालांकि उसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है परन्तु एक्शन हो यह जरूरी नहीं है इसके बाद राशन डीलर ने अपने कुछ साथियों को लेकर पीड़ित महिला के घर पर जाकर उस पर दबाव बनाया कि वह अपनी शिकायत वापस ले और फैसला करें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अंजाम भुगतना होगा पीड़ित महिला और उसका परिवार राशन डीलर की धमकी से डरे हुए हैं ।