बुलन्दशहर : गुलावठी नगर में नवदीप संस्था कार्यालय पर मदर्स डे मनाया गया इस अवसर पर संस्था कार्यकर्ताओं ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा, का फूलमाला पहनाकर एवं करतल ध्वनि से अभिवंदन किया तथा विश्व की सभी माताओं को नमन किया साथ ही उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी दीं इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने कहा कि सृष्टि की उत्पत्ति एवं विस्तार में मां की भूमिका एवं सम्मान सर्वोपरि है मां के प्रति सेवा और सम्मान की भावना रखना संतान का प्रथम कर्तव्य है क्योंकि मां के दिए गए अच्छे संस्कार एवं आशीर्वाद से हम जीवन में ऊंचाइयों को स्पर्श करते हैं इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एसएफ सुल्तानी, जिला महासचिव सुरेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा, विपुल वी.लाल, उपाध्यक्ष शादाब सैफी, विप्लव वी.लाल, महासचिव प्रशांत सेन मंगवाने, निक्की सैनी, मोहम्मद जुबेर आदि अनेकों कार्यकर्ता ने मौजूद रहकर अपने विचार व्यक्त किए ।
मां के सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा संतान का कर्तव्य "सचिन एन.वर्मा