बुलन्दशहर : जनपद पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों,शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों,शोरूम एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 980 अभियोग पंजीकृत किए गये है जिनमें 3174 अभियुक्तों को नामित किया गया है जनपद में 7321 वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया है जनपद पुलिस द्वारा कुल 8,90,400 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है जनपद पुलिस द्वारा कुल 433 वाहनों को सीज किया गया है जनपद में विभिन्न चौराहों,मार्गों पर 110 बैरियर,नाके स्थापित है आक्समिक सेवाओं के लिए 6590 वाहन परमिट किए गए है जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए अपील जनपद वासियों से अपेक्षा की जाती है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का अक्षरश: पालन एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें ।
लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले बुलन्दशहर, दुकानदारों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी अब तक कार्यवाही का विवरण