कोरोना संकट में आगे आए डेरा सेवादार "किया 24 यूनिट रक्तदान 


नोएडा : जिला अस्पताल की मांग पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अस्पताल में  कैम्प लगाकर महामारी से लड़ने के लिए जरूरतमन्दों की मदद को 24 यूनिट रक्तदान किया ।



"25 मैम्बर यतेन्द्र इन्सां ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 से ब्लड बैंक इंचार्ज डा० वंदना की मांग पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अस्पताल में कैम्प लगाकर रविवार को 21 यूनिट तथा 3 यूनिट अन्य अस्पताल में रक्तदान किया जिस पर अस्पताल के स्टाफ ने डेरा सेवादारों व पूज्य गुरु जी का धन्यवाद किया ।
"इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सत्येन्द्र इन्सां, 15 मैम्बर वीरेन्द्र इन्सां, कमल इन्सां, मुकेश इन्सां, शेर सिहं इन्सां, सोहनवीर इन्सां, रोहताश इन्सां, उमाशंकर इन्सां, डा० विकास इन्सां, कृष्णा इन्सां व बहनों में रीना इन्सां, ऊषा इन्सां आदि मौजूद रहे ।