कल्याण सिंह को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज


अलीगढ़ : यूपी में लॉकडाउन के बाद भी अपराध कम होने का नाम हीं नहीं ले रहा है। अपरधीयों के हौसले इतने बुलंद है कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धमकी दें रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेेते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ऑल इंडिया लोधी महासभा ने इस हफ्ते के शुरू में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को एक पत्र देकर इस मामले में शिकायत की थी। कल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।