जहांगीराबाद, 17 मई तक नही मिला कोई केस तो हट जाएगी सील "विधायक


बुलन्दशहर : जहांगीराबाद सभी नगरवासियों के सहयोग से आज पूरा नगर फिलहाल कोरोना से मुक्त हैं जिसकी सराहना भी शीर्ष स्तर तक हुईं हैं क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, ने सभी नागरिकों का इस मुश्किल भरे वक्त में धैर्य रखने पर आभार जताया हैं विधायक, ने बताया कि मुख्यत : जहांगीराबाद को लेकर प्रशासन से वार्ता की गई हैं डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार 21 दिन तक यदि कोई कोरोना का मामला प्रकाश में नही आता हैं तो सम्बन्धित इलाके में रियायतें दे दी जाएंगी विधायक, ने बताया कि प्रशासन से स्पष्ट बात की गई हैं कि 17 मई तक यदि कोई केस नही आता हैं तो जहांगीराबाद में सभी हॉटस्पॉट खोल दिए जाएंगे सभी सील इलाकों को खोल पूरे नगर की स्थिति एक जैसी हो जाएगी नगर में कोरोना की इस भयावह स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए विधायक ने सभी नगर वासियों व कोरोना योद्धाओं का आभार जताया हैं गाइडलाइन्स का पालन करने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी विधायक अनूपशहर ने लोगो से की है ।