➡दिल्ली- देश में अबतक कोरोना के 46433 मामले, देश में 1568 कोरोना मरीजों की मौत, देश में 12727 कोरोना मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, देशभर में 24 घंटे में 3900 नए केस मिले, देशभर में 24 घंटे में 195 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी।
➡दिल्ली- बीएसएफ के अब तक 67 जवानों को कोरोना, त्रिपुरा में 13 और नए मामले सामने आए, इनमें 10 BSF के जवान,3 जवानों के रिश्तेदार।
➡दिल्ली- दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त वैट लगाने का किया ऐलान, पेट्रोल,डीजल पर 30% अतिरिक्त वैट लगाने का ऐलान।
➡गुजरात- यूपी के लिए सूरत से आज 4 ट्रेनें रवाना होगी, प्रयागराज के लिए 2.30 बजे और 8.30 बजे ट्रेन, लखनऊ के लिए 5.30 बजे और रात 11.30 बजे, ओड़िसा के लिए भी 3 ट्रेनें सूरत से रवाना होंगी, झाखण्ड के धनबाद के लिए शाम 7 बजे ट्रेन, सूरत से बिहार कर लिए रात 10 बजे ट्रेन।
➡लखनऊ- जम्मू कश्मीर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी- शहीद CRPF जवानों को नमन, शहीद जवानों की वीरता को नमन, सर्वोच्च बलिदान सदैव याद रहेगा, गाजीपुर निवासी जवान को नमन,शहीद अश्वनी यादव की शहादत को नमन, शहीद के परिवार को हर संभव मदद मिलेगी, J&K के हंदवाड़ा में CRPF के 3 जवान शहीद हुए थे।
➡लखनऊ- KGMU में कल 610 सैंपलों की जांच, 610 सैंपलों में 26 कोरोना पॉजिटिव, 26 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आगरा में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कानपुर में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सहारनपुर में 2 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, फिरोजाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव केस।
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट- मजदूरों की पुकार सुने सरकार, पुकार न जाने कब सुनेगी सरकार, मज़दूर दूरी महसूस कर रहे, घरवालों से दूरी महसूस कर रहे हैं, गुजरात में भी कई जगह अशांति है, मज़दूरों को लग रहा कि बंधक बन गए-अखिलेश।
➡लखनऊ- श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची लखनऊ, श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन पहुंची चारबाग स्टेशन, महाराष्ट्र के अकोला से लखनऊ पहुंची ट्रेन, 1200 यात्रियों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, श्रमिक बसों के जरिए भेजे जाएंगे गंतव्य तक
➡लखनऊ- आवास विकास परिषद में निर्देश जारी किए गए, कर्मचारियों,अधिकारियों के कार्यालय आने पर रोक, आवास आयुक्त अजय चौहान ने जारी किए निर्देश, 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ होगा काम।
➡बुलंदशहर- लॉकडाउन में बुलंदशहर से राहत भारी खबर, डीएम ने दुकान खोलने का समय निर्धारित किया, कूलर पंखे एसी इनवर्टर बैटरी की दुकानें खुलेंगी, स्टेशनरी,वाहन मकैनिक,एग्रीकल्चर की दुकानें खुलेंगी, सरकार के दिए गए नियमों का पालन करें-डीएम।
➡झांसी- झांसी में कोरोना मरीज की मौत, झांसी में कोरोना वायरस से पहली मौत, 63 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत, व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, डायबिटीज,अन्य बीमारी का चल रहा था इलाज, अभिनेत्री रानी मुखर्जी का नजदीकी था मरीज, रानी मुखर्जी के परिवार का नजदीकी था मरीज, फ़िल्म के प्रमोशन में रानी मुखर्जी आई थी, रानी मुखर्जी ने परिवार से मुलाकात की थी।
➡मथुरा- स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान किया, जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों का ऐलान, 24 घंटे में हमलावरों के पकड़े जाने की मांग, मृतक के परिजनों ने की थी तोड़फोड़,हंगामा, हमलावर अस्पताल के रजिस्टर भी ले गए थे, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी, मथुरा कोतवाली में आरोपियों पर दर्ज है केस।
➡मथुरा- भाजपा पार्षद के प्रशासन पर गम्भीर आरोप, अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, सीएमओ समेत आलाधिकारियों पर आरोप, पार्षद मीरा अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र, क्वारेंटीन सेंटर की राशि में भ्रष्टाचार के आरोप, नगर निगम के वार्ड 56 की पार्षद हैं मीरा अग्रवाल।
➡बागपत- प्रवासी मजदूरों का पैदल जाने का सिलसिला जारी, हरियाणा प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, रात के अंधेरे में मजदूरों को बिना जांच दे रहे एंट्री, मजदूरों को यूपी बॉर्डर तक भेजने की दे रहे एन्ट्री, बॉर्डर पर बागपत पुलिस ने मजदूरों को लौटाया।
➡सहारनपुर- 2 पक्षों में जमकर पत्थरबाजी,हवाई फायरिंग, विवाद के बाद 2 पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल, पथराव, फायरिंग की घटना कैमरे में कैद, गंगोह के मोहल्ला कुरैशियान का मामला।
➡बांदा- बांदा में 10 नए केस मिलने से हड़कंप, 10 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव, 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बांदा में लगातार कोरोना का कहर जारी, बांदा मे कोरोना मरीजों की संख्या 14, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि।
➡ग्रेटर नोएडा- अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक का पंचर बनवा रहे 3 को रौंदा, ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौत, आरोपी ट्रक ड्राइवर को किया अरेस्ट, कासना के पेरिफेरल हाइवे की घटना।
➡कुशीनगर- कुशीनगर में कोरोना का पहला मामला, जिले में पहला कोरोना का मरीज मिला, 16 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी।
➡अमरोहा- शराब की दुकान खुलने पर लगी भीड़, लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, शराब खरीदने के चक्कर मे भूले कोरोना, नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, गजरौला के सलेमपुर गोसाई का मामला।
➡बुलंदशहर- किसान की निर्मम हत्या से सनसनी, फावड़े से काटकर किसान की निर्मम हत्या, अपने पैसे मांगने पर किसान की हत्या, पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी फरार, स्याना कोतवाली के महाव की घटना।
➡शामली- शामली में कोरोना के 2 नए केस मिले, कोरोना के 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दोनों मोहल्लों को पुलिस ने सील किया, शामली में कोरोना मरीजों की संख्या 20, कोरोना पॉजिटिव की डीएम ने की पुष्टि।
➡लखीमपुर खीरी- लॉकडाउन में अस्थियां नहीं हो सकी विसर्जित, लॉकडाउन खुलने के इन्तेजार में 118 अस्थि कलश, परिवारजनों के इन्तेजार कर रहे अस्थिकलश, शहर के मुक्तिधाम के कमरे में रखी अस्थियां।
➡फिरोजाबाद- गांव में 3 दर्जन से ज्यादा मजदूर फंसे, पचोखरा के डेरा बंजारा में फंसे मजदूर, आलू खुदाई करने आए मजदूर फंस गए, मजदूरों ने अधिकारियों से लगाई गुहार, ग्वालियर के रहने वाले हैं सभी मजदूर।
➡रायबरेली- महिला के साथ छेड़छाड़ की वारदात, प्रधान पुत्र,उसके साथियों पर आरोप, विरोध पर पिटाई करने का भी आरोप, गदागंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव, एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, बुलंदशहर में कोरोना मरीजों की संख्या 59, सीएमओ केएन तिवारी ने की पुष्टि।
➡गोरखपुर- आज से शहर वासियों को बड़ी राहत, प्रतिष्ठानों को सशर्त खोलने की मंजूरी, प्रशासन ने सशर्त खोलने की मंजूरी दी, 11 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें।
➡बांदा- शराब के नशे में धुत दबंग ने की हत्या, दबंग युवक ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैलानी क्षेत्र के निबाईच गांव की घटना।
➡कोरोना वायरस से भारत में अबतक 1389 लोगों की मौत,
➡अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1024 लोगों की मौत,
➡भारत में अब कोरोना वायरस के 29685 एक्टिव केस,
➡राहुल गांधी आज नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से करेंगे बात,
➡केरल के कोझिकोड़ में प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन, घर भेजने की मांग,
➡राजस्थान के नागौर से झारखंड के 905 मजदूर बरकाकाना स्टेशन पहुंचे,
➡सिंगापुर में कोरोना वायरस के 573 नए मामले सामने आए,
➡गाजियाबाद: शराब के बदले सैनिटाइजर पीने से दो लोगों की मौत,
➡इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए,
➡पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के 132 नए मामले सामने आए,
➡डीएसपी देविंदर सिंह केस: पूर्व सरपंच तारिक मीर न्यायिक हिरासत में भेजा गया,
➡पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना से 11 मौतें, मौत का कुल आंकड़ा 61 पहुंचा,
➡दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 4898 हुए, 24 घंटे में 349 नए केस ।