हरदोई में मनाई गई भगवान गौतम बौद्ध की पुण्य तिथि


हरदोई : के ग्राम शाहपुर गंगा में कल भगवान गौतम बौद्ध की पुण्य तिथि के अवसर पर लाॅक डाउन का पालन करते हुए सभी लोगों ने एक मीटर की दूरी पर गोला खींचकर मनाई, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
बौद्ध धर्म गुरु भंते जी द्वार भगवान गौतम बौद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों से सभी भक्तगणों को लाभान्वित किया और भगवान गौतम बौद्ध के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया
और सभी को ग्राम प्रधान ने लाॅक डाउन का पालन करने को कहा अगर हम लाॅक डाउन का पालन करते हैं तो कोरोना महामारी से बच सकेंगे,