ग्रेटर नोएडा, लाॅक डाउन में चारा ना मिलने से गौवंश की दर्दनाक मौत


ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कस्बे में लॉक डाउन के चलते पशुओं को भी नहीं मिल रहा है खाना, ऐसे में बीती रात्रि में बैल की भूख से मृत्यु हो गई जिसकी सूचना थाना सूरजपुर को दी गई और थाना सूरजपुर का सराहनीय कार्य देखने को मिला तत्काल, मौके पर हेड कांस्टेबल विशाल यादव व जुगल किशोर ने पहुँच कर जेसीबी मगाकर कड़ी मशक्कत कर बैल को दफन कराया ।