नोएडा : 15 मई 2020 किसान मसीहा भारतीय किसान यूनियन के जनक स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 9 वी पुण्यतिथि शिव मंदिर सलारपुर मेंट्रो स्टेशन 81 पर "49" वे भंडारे मैं अशोक भाटी भाकियू नेता द्वारा मनाई गई प्रातः 09 बजे हवन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी 10 बजे से 2:30 बजे तक 2000 लोगों ने खीर पूरी सब्जी से किया भरपेट भोजन साथ ही कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओं द्वारा किया भव्य स्वागत बाबा टिकैत अमर रहें, भाकियू कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियों सहित एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना रविंद्र भगत जी सुमित तंवर भरत अवाना विपिन प्रधान मनोज त्यागी उमेश चंद्र भाटी सिंहराज गुर्जर सुभाष भाटी सुरेंद्र गुर्जर विकल भाटी दीपक नागर पिंकू नागर मनोज भाटी वीरेंद्र चौधरी बृजेश चौधरी सुरेंद्र नेताजी विजेंद्र भाटी सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक योगेश बैंसला बादल बसोया सत्यम शिवम सुंदरम संजय रघुराज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
गरीब, जरूरतमंदों को खाना खिलाकर मनाई चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि