शिकारपुर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रानीवाला चौराहा के निकट दो बाइक सवारों को नील गाय ने मारी जोरदार टक्कर जिससे मनोज पुत्र पोप सिंह, व राजकुमार पुत्र कंछी सिंह, गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया यह दोनों युवक अहमदगढ़ ज्योति मेडिकल स्टोर से शिकारपुर के लिए दवाई की होम डिलेवरी देने जा रहे थे कि अचानक सड़क की दूसरी साइड से तेज रफ्तार नील गाय निकल कर भाग रही थी जिससें टकराने पर दोनों युवक घायल हुये है ।
दवाइयों की होम डिलीवरी देने जा रहे बाइक सवारों को नील गाय ने मारी जोरदार टक्कर दोनों घायल