बुलन्दशहर : पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित 20,000 रूपये के इनामी अपराधी महराज उर्फ काले को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि अभियुक्त महराज शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा दिनांक 22/11/19 को अपने अन्य सहभियुक्त भोलू उर्फ इस्तखार, चांद, आसिफ, फारूख, इरशाद उर्फ भोलू, शाहिद व राशिद आदि के साथ मिलकर पुरानी रंजिश,मुकदमेबाजी के चलते एक राय होकर मौ0 रमपुरा शेखवाडा कस्बा सिकन्द्राबाद निवासी साजिद पुत्र खिजर मौहम्मद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-967/19 धारा 147/148/149/302/120 बी भादवि पंजीकृत है इस अभियोग में अभियुक्त महराज लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है अभियुक्त महराज के विरूद्ध हत्या आदि अपराधों के चार अभियोग पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महराज उर्फ काले उर्फ काला पुत्र रहीश निवासी मौ0 गद्दीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर है पुलिस के अनुसार आरोपी से एक तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है ।
बुलन्दशहर पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित बीस हजार के इनामी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार