बुलन्दशहर : खुर्जा रविवार ऑनेस्ट क्लब द्वारा रविवार को जनसंपर्क अधिकारी शेखर वर्मा के नेतृत्व में क्लब द्वारा सीएमएस डॉ मंजू अग्रवाल के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क, ग्लब्स एवं कैप आदि का वितरण किया गया पूर्व महानिदेशक राजीव वार्ष्णेय ने बताया की सेवा के क्षेत्र में ऑनेस्ट क्लब खुर्जा हमेशा समाज के सामने अग्रिम पंक्ति में रहता है और हमेशा आगे ही रहेगा। अध्यक्ष ऑ भुवनेश् उपाध्याय सचिव नितिन सिंघल सेवा कार्य अध्यक्ष ऑ अजमेर सिंह वालिया नरेंद्र अग्रवाल,ऑ बनारसीदास अरोरा विनीत गुप्ता के सी गॉड राजेश गुप्ता,शेखर वर्मा, राजीव वार्ष्णेय,ऑ शरद सिंघल विकास वर्मा ने उपस्थित कोरोना योद्धाओं एवं हेल्थ कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया ।
बुलन्दशहर, ऑनेस्ट क्लब ने स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क वितरित किए