बुलन्दशहर, हत्या या आत्महत्या


बुलन्दशहर : बुगरासी नहर की पटरी के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक युवक का नाम मोहित बताया जा रहा है मोहित पास के ही गांव का रहने वाला था पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर आत्महत्या का दावा कर रही है तो घटना स्थल और शव की हालत मर्डर की और इशारा कर रहे है बुलन्दशहर में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब आज सुबह बुगरासी नहर की पटरी पर लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा युवक के कानों से खून बह रहा था और शव से कुछ दूर युवक़ की बाइक भी पड़ी हुई थी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के बाद सैम्पल सुरक्षित किये मृतक की शिनाख्त मोहित निवासी काचरोट के रूप में हुई है पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई है फिलहाल पुलिस इस मामले को सुसाइड से जोड़ कर चल रहे हैं परिजनों के मुताबिक मोहित के पास रात आठ बजे फोन आया वह खाना खाने के बाद बाइक से निकला इसके बाद फोन से संपर्क किया गया फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था यह घटना स्याना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बताई गई है ।