➡दिल्ली- नेशनल पुलिस मेमोरियल पर पुष्प वर्षा,हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराई गई,कोरोना वारियर्स को सलामी दी गई,सेना के तीनों प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी,Mi-17 हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश।
➡दिल्ली- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई,पुलिस वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि,सेना के तीनों अध्यक्षों ने श्रद्धांजलि दी,हेलीकॉप्टर से फूल बरसा कर सलामी,कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी गई।
➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 39980 ,देश में 1301 लोगों की कोरोना से मौत हुई,लगातार देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर।
➡लखनऊ - श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए लगी बसें,चारबाग रेलवे स्टेशन पर बसें लगाई गई,बसों से जिलों में पहुंचाने का किया इंतजाम ,बसों को सैनिटाइज कर बैठाए जा रहे यात्री ,31 बसों से सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, कन्नौज,बहराइच के लिए भेजे जाएंगे सभी श्रमिक।
➡लखनऊ- चारबाग रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी,डीएम और पुलिस के अफसर भी मौजूद,नासिक से आए मजदूर घर भेजे जा रहे,बसों में बैठाकर घर रवाना किए जा रहे,सोशल डिस्टेंसिंग का कराया गया पालन।
➡मेरठ - RK पुरम की महिला को कोरोना होने का मामला,एसडीएस ग्लोबल अस्पताल अस्थाई तौर पर बंद,इसी अस्पताल में हुई थी संक्रमित की डिलीवरी,3 डॉक्टर, स्टाफ, अस्पताल में भर्ती मरीज क्वॉरेंटाइन,आरकेपुरम कॉलोनी को पुलिस ने सील कराया।
➡मेरठ - जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट बंद,सिवालखास के संक्रमित ने कराई थी डायलिसिस,डायलिसिस यूनिट का स्टाफ कोरोना निगेटिव,14 दिन के लिए बंद हुआ डायलिसिस यूनिट।
➡मेरठ - अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना पॉजिटिव ,ऊंचा सद्दीकनगर की महिला को कोरोना,अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने कराया बंद,डॉक्टर,स्टाफ,अस्पताल में भर्ती मरीज क्वॉरेंटाइन,शिवम अस्पताल में हुई महिला की डिलीवरी।
➡मेरठ - जिला अस्पताल की नर्स में कोरोना मामला,गंगानगर की मीनाक्षीपुरम निवासी संक्रमित ,30 अप्रैल से अपने घर रही कोरोना पीड़ित,स्थानीय डॉक्टर ने कराया नर्स का कोरोना टेस्ट,देर रात मेडिकल में भर्ती कराई गई नर्स,गंगानगर का मीनाक्षीपुरम बनेगा हॉटस्पॉट,जिला अस्पताल को हॉटस्पॉट बनाने पर विचार।
➡कुशीनगर- खड्डा के शाहपुर रेता में मिला रहस्यमयी गिद्ध,पंखों पर लगा है C-7 का टैग,पीठ पर लगा GPS,दूसरी बार मिला है टैग व यंत्र लगा गिद्ध पक्षी,ग्रामीणों ने पकड़कर खड्डा वन रेंज को सौंपा।
➡भदोही- स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही,एम्बुलेंस चालकों पर CMO का नियंत्रण नहीं,कोरोना संदिग्ध मरीज को रास्ते में ही छोड़ा,एम्बुलेंस सहित रास्ते मे छोड़कर चालक फरार ,दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर मरीज को अस्पताल भेजा,दिल्ली से आया था कोरोना संदिग्ध युवक ,भदोही कोतवाली इलाके के मोढ़ का मामला।
➡इटावा में वर्दी की मर्यादा भूले दारोगा विश्वनाथ,लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर सजा,युवक को चौकी में लाकर खुद का मनोरंजन किया,विश्वनाथ मिश्रा डांस से अपनी थकान मिटा रहे थे,दारोगा और पुलिस स्टाफ ने युवक को डांस कराया,दारोगा के साथ-साथ जज भी बने दारोगा विश्वनाथ,सदर कोतवाली क्षेत्र के नया शहर चौकी का मामला।
➡पीलीभीत- बाघ के बसेरे से इलाके में हड़कम्प,बाघ ने रात से जमाया गांव में डेरा,2 दिन पहले 3 किसानों पर हमला किया,सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम,गजरौला इलाके के जरी का मामला।
➡लखीमपुर- पति ने पत्नी की नाक दांत से काटी,घरेलू कलह में पत्नी की नाक काट दी,पति समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,खीरी के नीमगांव के मुड़िया का मामला।
➡एटा- आवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष का कारनामा,महेशपाल सिंह ने सिपाही की जमकर पिटाई की,चेयरमैन का फोन ना उठाने पर पिटाई कर दी,चेयरमैन और उसके गुंडों ने हमला कर दिया,एटा पुलिस के अफसर मामले को दबा रहे हैं।
➡कन्नौज- जिला अस्पताल के पास बुजुर्ग का शव मिला,पेड़ पर फांसी से लटका मिला बुजुर्ग का शव,सदर के नकखासा मोहल्ले का है रहने वाला,क्रेन की मदद से शव को नीचे उतारा गया ,जिला अस्पताल के गेट के पास शव मिला।
➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस में 17 इंस्पेक्टर्स का तबादला,17 इंस्पेक्टरों में 10 थानों के SHO भी शामिल,वेद प्रकाश कमला मार्केट थाने के SHO बने,अजय करण शर्मा संसद मार्ग थाने के SHO
➡दिल्ली- अस्पताल के बाहर आर्मी बैंड परफॉर्म करेंगे,दिल्ली के अस्पताल के बाहर परफॉर्म करेंगे,AIIMS के बाहर आर्मी बैंड परफॉर्म करेंगे,आज सुबह 10 बजे आर्मी बैंड परफॉर्म करेंगे,नरेला के बेस अस्पताल में परफॉर्म करेंगे।
➡लखनऊ - मदरसों में भी शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई ,मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दिए निर्देश,बच्चों को स्वत प्रोन्नत करने के निर्देश,आगे के कोर्स के लिए पढ़ाई के दिए निर्देश,ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए।
➡लखनऊ- जांच लैब से 8 कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिले,LLRM मेडिकल कॉलेज लैब से आई रिपोर्ट ,1 मेरठ,7 गाजियाबाद के पॉजिटिव केस हैं।
➡लखनऊ- मजदूरों को लेकर लखनऊ पहुंची स्पेशल ट्रेन,नासिक से मजदूरों को लेकर पहुंची चारबाग ,797 मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन ,चारबाग रेलवे स्टेशन पर पूरी व्यवस्था की गई,मजदूरों को लेकर ट्रेन नासिक से पहुंची लखनऊ,लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर पहुंची ट्रेन ।
➡फर्रुखाबाद- जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां,पुलिस नहीं करा पा रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन,सब्जी मंडी में लगी हजारों की संख्या में भीड़,मंडी सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, कमालगंज क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल का मामला।
➡जालौन- बुखार से पीड़ित महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,जालौन में कोरोना मरीजों की संख्या 5 पहुंची,महिला समेत 36 लोगों की भेजी गई थी रिपोर्ट,35 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव,1 पॉजिटिव
➡जालौन- जालौन-झांसी बॉर्डर पर पहुंचे 4 हजार मजदूर,पुलिस ने सभी मजदूरों को बॉर्डर पर रोका,जालौन सीमा में घुसने की कर रहे कोशिश,मजदूर हंगामा करते घुसने का कर रहे थे प्रयास,दोनों जिलों के आलाधिकारी फोर्स के साथ तैनात,शासन के आदेश पर सूची बनाकर भेजा जा रहा ,एक सैकड़ा से अधिक गाड़ियों भेजा रहा है ,गाड़ियों से मजदूरों को रवाना किया जा रहा,एट थाना क्षेत्र के पिरौना के पास का मामला।
➡झांसी - झांसी में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात ,एमपी,यूपी पुलिस ने मिलकर कराया समझौता,पास देखर मजदूरों को यूपी में कराई एंट्री,गुजरात से आ रहे मजदूरों ने काटा था हंगामा,सीपरी बाजार के एमपी बॉर्डर का मामला।
➡बांदा- पैरोल पर छूटे कैदी ने आग लगाकर दी जान,कोरोना के चलते पैरोल पर छूटा था कैदी ,छेड़खानी के आरोप में 7 साल की हुई थी सजा,5 साल की सजा काट चुका था कैदी,गिरवा थाना क्षेत्र के सरस्वाह गांव की घटना।
➡शामली- सड़क पर बिखरे पड़े मिले ब्लड सैंपल,ब्लड सैंपल को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप,ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत,आदर्श मंडी क्षेत्र के सिलावर का मामला।
➡अयोध्या- गोकशी की रिपोर्ट न लिखना पड़ा मंहगा,चौकी इंचार्ज और 7 पुलिसकर्मी निलंबित,ड्यूटी में लापरवाही पर किए गए निलंबित ,रिपोर्ट न लिखने,अभियुक्तों को छोड़ने का आरोप,अयोध्या एसएसपी ने दिये जांच के आदेश,कुमारगंज के देवगांव चौकी का मामला।
➡आगरा- कोरोना योद्धाओं का सम्मान,उत्साहवर्धन होगा,वायुसेना का हेलीकॉप्टर करेगा पुष्प वर्षा,कोरोना योद्धाओं का किया जाएगा सम्मान ,आज सुबह 10.15 बजे पुष्प वर्षा होगी,भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेगा,एसएन अस्पताल के ऊपर पुष्प वर्षा करेगा ,कोरोना योद्धाओं के लिए पुष्प वर्षा करेगा ,एयरफोर्स पीआरओ ने दी जानकारी।
➡आगरा- आगरा में कोरोना के 17 नये मरीज मिले,कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 543 हुई,कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस कुल 409,134 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर पहुंचे,अब तक 15 कोरोना मरीजों की हुई मौत,अभी तक 7156 सैम्पल जांच के लिए गए,आगरा जिलाधिकारी ने पुष्टि की।
➡सहारनपुर- आज कोरोना योद्धा का सम्मान किए जाएंगे ,वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी,जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा कर रहे इलाज,कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे हैं योद्धा,कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पुष्प वर्षा,सरसावा एयरफोर्स स्टेशन दी जानकारी।
➡प्रतापगढ़ - जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला,अंतू इलाके का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला ,29 अप्रैल को लिया गया था जांच सैम्पल,अंतू के गड़वारीपुर शुकुलपुर निवासी है युवक।
➡कानपुर- कोरोना काल में पुलिस पर बड़ा संकट,कानपुर में कोरोना के 5 नए केस बढ़े,SSP PRO,3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,महिला एलआईयू इंस्पेक्टर भी शामिल है,रिजर्व इंस्पेक्टर की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव,शहर में कुल केस 236 पहुंची,24 पुलिसकर्मी।
➡अमेठी- अमेठी में मौत को मात दे गई जिंदगी,तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को मारी टक्कर,सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर,टक्कर के बाद हवा में उछल कर गिरा बच्चा,हादसे में बाल - बाल बचा मासूम बच्चा,अमेठी कोतवाली के वार्ड नंबर 3 की घटना।
➡कन्नौज- युवक ने जिला अस्पताल के गेट पर लगाई फांसी,संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाई फांसी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा ,कन्नौज जिला अस्पताल का मामला।