ब्रेकिंग 5 मई 2020 रात 10:00 बजे तक की सभी छोटी-बड़ी खबरें,

 ➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, पाखेरपुरा मार्केट में आतंकियों ने किया हमला, किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं।


➡दिल्ली- नेपाल में फंसे 1000 भारतीयों के फंसे होने का मामला, विदेशों में फंसे सभी भारतीय नागरिक लाए जाएंगे, 7 मई तक विशेष चार्टर्ड प्लेन से वापस आएं,  भारत वापस लाए जाएंगे फंसे भारतीय, 7 मई तक नेपाल में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी- केंद्र सरकार।    


➡दिल्ली- अतिरिक्त वैट लगाने का किया ऐलान, दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त वैट लगाया, पेट्रोल, डीजल पर 30% अतिरिक्त वैट, दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए प्रति लीटर महंगा, दिल्ली में डीजल 7.10 रुपए महंगा हुआ।


➡दिल्ली- पुलिसकर्मियों के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, पीपीई किट देने, वेतन में कटौती न करने की मांग, SC ने याचिका पर सुनवाई से इनकार किया, आजकल हर कोई एक्सपर्ट बनने की कोशिश कर रहा-SC , कुछ काम नहीं तो बेकार याचिकाएं दायर कर रहे-SC


➡दिल्ली- अर्धसैनिक बलों में कोरोना का प्रकोप, अर्धसैनिक बलों के 256 कोरोना पॉजिटिव, CRPF, BSF, ITBP, CISF,SSB जवान पॉजिटिव।


➡दिल्ली- लॉकडाउन 3 के दौरान ऑफिस खोलने की इजाजत, सरकारी,प्राइवेट ऑफिस खोलने की इजाजत, दफ्तरों में 35% कर्मचारी ही अभी आ सकेंगे, सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ।


➡दिल्ली- वकीलों के बाहर जाने की मांग का मामला, दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, दिल्ली हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की याचिका,  लॉकडाउन के चलते फंसे वकीलों को लेकर याचिका।


➡दिल्ली- शास्त्री भवन में भी पहुंचा कोरोना संक्रमण, कानून मंत्रालय में एक अधिकारी पॉजिटिव, शास्त्री भवन का एक हिस्सा सील किया गया।


➡दिल्ली- राजस्थान में आज सुबह 38 नए रोगी मिले, राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 3099, जयपुर में आज 5 और मरीजों की मौत, राजस्थान में 82 कोरोना मरीजों की मौत। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- गरीबों को खाते में पैसा पहुंच रहा, कुछ लोग मजदूरों पर राजनीति कर रहे विपक्ष बौखलाहट में है, पहले वो गरीबों का पैसा हड़प जाते थे, आज गरीबों को पैसा मिल रहा, तो बौखलाहट दिख रही, 3.26 करोड़ जनधन खाते में दिए गए, 2.34 करोड़ किसानों के खाते में दिए, 18 करोड़ गरीबों को 2 बार खाद्यान दिया, 1.47 करोड़ परिवारों को LPG  सिलेंडर दिए, कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, कोरोना अस्पतालों की स्थापना की गई, 1 लाख से भी ज्यादा बेड उपलब्ध हैं, 10 हजार से ज्यादा बसें श्रमिकों के लिए चल रहीं, 88 लाख पेंशनधारियों को एडवांस पेंशन दी, घोटाला करने वाले लोग परेशान हैं, 50 हजार कोरोना बेड तैयार किए गए, वापस आ रहे श्रमिकों को क्वारेंटीन कर रहे, मजदूरों को शासकीय वाहन से भेजा जा रहा, 30 लाख से अधिक श्रमिको को भुगतान किया, श्रमिकों पर राजनीति करना अभद्र आचरण, विपक्ष का नकारात्मक रवैया, जनता विपक्ष को जवाब देगी, आज घोटाला करने वाले लोग परेशान, श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध, श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा, कोरोना के खिलाफ जंग जारी, जीतेंगे- सीएम।


➡लखनऊ- सीएम योगी की कोरोना को लेकर बैठक, कोरोना पर सीएम योगी कर रहे बैठक, टीम 11 के साथ बैठक कर रहे सीएम, अधिकारियों के साथ सीएम कर रहे बैठक, कोरोना को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक।


     
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट- मजदूरों से किराया लेना अति-दुर्भाग्यपूर्ण, मजदूरों से सरकारें किराया वसूल रही, इस मामले पर सरकारें स्पष्ट करें, बीएसपी मजदूरों की मदद को तैयार-मायावती।


➡लखनऊ- पूर्व सपा विधायक पहलवान का निधन, लंबी बीमारी के बाद पूर्व MLA का निधन, पूर्व MLA अजीमुल हक पहलवान का निधन, टाण्डा से सपा विधायक रह चुके पहलवान।        
  
➡लखनऊ- शराब की दुकान खुलते ही लगा जमावड़ा, लोग शराब लेने के लिए सड़कों पर निकले, शराब की बड़ी दुकानों पर पुलिस बल तैनात।   


➡लखनऊ- AAG विनोद शाही ने सीएम योगी से की मुलाक़ात, हाईकोर्ट खुलने के ऐलान के बाद AAG ने की मुलाक़ात, कोर्ट में लगे आगामी महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा।


➡मथुरा- मथुरा में 7 मजदूरों की एक्सिडेंट में मौत, मथुरा से मध्य प्रदेश जा रहा था परिवार, 4 महिलाओं समेत 7 मजदूरों की मौत, मथुरा से टेंपों से निकला था परिवार, ट्रक ने टक्कर मारी, मजदूर परिवार खत्म लॉकडाउन के दौरान बहुत दर्दनाक घटना, मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके की घटना।


बाराबंकी- कोरोना में दोहरा लाभ कमा रहे सीएमओ, PHC और CHC पर गायब रहते हैं डॉक्टर, सीएमओ से सेटिंग कर मुफ्त की तनख्वाह, सूरतगंज सीएचसी में नहीं आतीं महिला डॉक्टर, 2 महिला डॉक्टर मुफ्त की तनख्वाह ले रहीं,  स्टाफ नर्स और सुपरवाइजर भी गायब रहते हैं, बाराबंकी सीएमओ रमेश चंद्र 3 साल से जमे,  डीएम की रोक के बावजूद डॉक्टर,नर्स गायब          


➡कानपुर देहात- कानपुर देहात में एक और कोरोना पॉजिटिव, कानपुर देहात में दूसरा कोरोना का केस मिला, जिला प्रशासन ने युवक को किया कानपुर रेफर, जिले के नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र ने की पुष्टि, तहसील अकबरपुर के गांव मनैथु का मामला।


➡कानपुर देहात- शराब ठेकों के खुलते ही नशेबाजी शुरू, पुरानी रंजिश में नशेबाज दबंग की गुंडई, कॉलोनी के लोगों के साथ की गाली गलौच, दबंग ने घर पर की पत्थरबाजी, दी धमकी,  अकबरपुर के जैनपुर यूपीएसआईडीसी कॉलोनी का मामला।


➡मेरठ - BJP पार्षद का भाई कोरोना पॉजिटिव मिला, सोमवार को पॉजिटिव मरीजों में आया नाम, जिला अस्पताल में लिया गया था सैंपल, वार्ड-69 के BJP पार्षद का भाई पॉजिटिव, BJP पार्षद को नहीं भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर, BJP पार्षद को होम क्वारेंटाइन किया गया, भाजपाइयों के लिए नियम बदल रहा विभाग।


➡मेरठ- रिटेल सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव का मामला, रविवार को मिले पीड़ितों की चेन में नए 8 हॉटस्पॉट, पीड़ित मिलने के 2 दिन बाद हॉटस्पॉट बनना तय, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई ढर्रे पर चल रही है,  अभी तक पीड़ितों के निवास नहीं तलाश सका विभाग।


➡मथुरा - स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, तोड़फोड़ का मामला, स्वास्थ्यकर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान, जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों का ऐलान, हमलावर न पकड़े जाने पाए सेवाएं करेंगे बंद, थाना कोतवाली में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।  
 
➡अमेठी- अमेठी में कोरोना का पहला केस मिला, अमेठी में कोरोना का पहला मामला, महिला को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 5 दिन पहले अजमेर से आई थी महिला, कॉलेज में सभी को किया था क्वारेंटाइन, अमेठी डीएम अरुण कुमार ने की पुष्टि।


➡मुरादाबाद- विधायक के नाम से किया फर्जी कॉल, फीस जमा कराने के लिए किया कॉल, विधायक के बेटे की फीस के लिए कॉल, 26663 रूपए खाते में जमा कराने को कहा, BJP विधायक ने की पुलिस से शिकायत, शहर से बीजेपी विधायक हैं रितेश गुप्ता।      


➡प्रयागराज- प्रयागराज में 3 नए केस मिलने से हड़कंप, प्रयागराज में 3 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, 3 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, प्रयागराज में कोरोना मरीजों की संख्या 13, लूकरगंज के मरीज के परिवार से तीनों केस, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने मरीजों की पुष्टि की।


➡कानपुर- कानपुर नगर में कोरोना का कहर जारी, कानपुर में कोरोना के 3 नए केस मिले, 3 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, पुलिस पर हमले के 3 आरोपी पॉजिटिव, तीन आरोपियों में कोरोना की हुई पुष्टि
20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था,  तीनों मरीज हॉस्पॉट इलाके संबंधित हैं, बजरिया थाना क्षेत्र में हुआ था हमला।  


➡प्रयागराज- युवक की गला रेतकर हत्या का मामला,  क्राइम ब्रांच ने हत्या का किया खुलासा, प्रेम-प्रसंग,व्यवावसायिक रंजिश में हत्या, दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 4 फरार आरोपियों की तलाश में जारी,  खीरी थाना क्षेत्र के सलैया का मामला।  


➡औरैया- महिला सिपाही के पति की दबंगई, मकान मालिक को थाने में पीटा, मकान मालिक को थाने बुलाकर पीटा, किराया मांगने पर मालिक को पीटा, दिबियापुर थाने में तैनात है महिला सिपाही।  


➡हमीरपुर- बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन अधर में लटका, कुछ मूल्यांकन कर रहे, कुछ नहीं कर रहे, कोरोना के चलते कार्य से पीछे हट रहे शिक्षक, कापियों का मूल्यांकन अधर पर लटका।  


➡आगरा- आगरा में आज नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें,  पहले सभी नियमों का कराया जाएगा पालन, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे, दुकानों के स्टॉक का किया जाएगा सत्यापन,  ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें खोलने का आदेश,  आबकारी विभाग की टीमें हुईं रवाना।


➡मथुरा- स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले,तोड़फोड़ का मामला, स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान, जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का ऐलान, हमलावर न पकड़े जाने पाए सेवाएं करेंगे बंद, थाना कोतवाली में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।


➡ग्रेटर नोएडा - आइसोलेश सेंटर GIIMS में कर्मियों का हंगामा,  खुद की कोरोना जांच कराने की कर रहे मांग,  ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी हैं पॉजिटिव-प्रदर्शनकारी,  भोजन न मिलने की भी कर्मचारियों की शिकायत,  हॉस्पिटल के डायरेक्टर पर अभद्रता का भी आरोप, GIIMS में कोरोना मरीज़ों का होता है इलाज,  GIIMS के बाहर ही चल रहा विरोध प्रदर्शन।  


➡बहराइच - बहराइच में कोरोना के 2 नए केस मिले, 2 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या 17, दोनों मरीज निजी अस्पताल में थे भर्ती, ऑपरेशन कराने पहुंचे थे दोनों मरीज,  निजी पैथलैब में कोरोना की पुष्टि हुई,  सीएमओ ने पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की।  

➡मथुरा- मथुरा में कोरोना का नया मामला मिला, कोरोना मरीज का मकान मालिक भी पॉजिटिव, मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या 32, नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने की पुष्टि।


➡गोरखपुर- मां ने 3 बेटियों के साथ की आत्महत्या, आपसी विवाद में ट्रेन से कटकर दी जान, 3 बेटियों समेत ट्रेन से कटकर दी जान, शराब को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद, पिपराईच के उनवला का भोर का मामला।


➡फर्रुखाबाद- लोकल स्तर पर रोडवेज बस सेवा शुरू, सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सफर, फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर के बीच बस सेवा,  एक बस में मात्र 24 लोग कर रहे सफर, रास्ते से किसी को भी बैठाने की नहीं अनुमति, फर्रुखाबाद बस स्टॉप से शुरू हुई बस सेवा। 


➡महराजगंज- 66 मजदूरों का दल पहुंचा महाराजगंज, डीसीएम वाहन से पहुंचे 66 मजदूर, गुजरात के सूरत से पहुंचे सभी मजदूर, पुलिस ने सभी को रोकर पूछताछ की, सदर कोतवाली के भिटौली चौकी का मामला।


      
➡सीतापुर- मामली विवाद में व्यक्ति की हत्या, विवाद पर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, 2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना रामपुर मथुरा का मामला।      


➡मेरठ - मेरठ में कोरोना मरीजों की संख्या 166, नगर निगम,कैंट क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित, शहर के सभी इलाकों में कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन में 49 केस मिलने से मचा है हड़कंप।        


➡बिजनौर- MLA अमनमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी का मामला,  स्पेशल कोर्ट में आज किया जाएगा सभी को पेश,  लॉकडाउन उल्लंघन मामले में किया था अरेस्ट, बिजनौर के नजीबाबाद इलाके से किया गिरफ्तार।


➡वाराणसी - शराब की दुकान खोलने पर सवाल, काशी विद्वत परिषद ने उठाए सवाल, 'मदिरालय खुले तो देवालय क्यों नहीं', मुख्य देवालयों को खोलने की मांग की,  केंद्र और यूपी सरकार से की अपील।  

➡गाजीपुर- पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, मामूली विवाद में पति ने की हत्या, लोहे की रॉड मारकर की हत्या, आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्ट, सदर के महराजगंज इलाके की घटना।      


➡बाराबंकी - जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, बदोसराय क्षेत्र की किन्तुर गांव का मामला।  


➡उन्नाव- चुनावी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, प्रधान,उसके गुर्गों ने किया जानलेवा हमला, पूर्व प्रधान पर किया जानलेवा हमला, पूर्व प्रधान गम्भीर हालत में रेफर,  फत्तेहपुर चौरासी के पट्टी हमीद की घटना।  
 
➡गोंडा- गो तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़,  हमले में सिपाही जोगेश्वर गौड़ घायल, गो-तस्कर पर फायरिंग का भी आरोप,  गोतस्कर सज्जाद को किया गिरफ्तार,  बालपुर चौकी के भोंका पतिसा का मामला।  


➡सोनभद्र- तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई,  कार के उड़े परखच्चे, 3 घायल,  3 गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,  घोरावल के के जमगाई मोड की घटना।      


➡गोंडा- गो तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़, हमले में सिपाही जोगेश्वर गौड़ घायल, गो-तस्कर पर फायरिंग का भी आरोप, गोतस्कर सज्जाद को किया गिरफ्तार, बालपुर चौकी के भोंका पतिसा का मामला।   


➡बलिया- छेड़छाड़ को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या की, छेड़छाड़ में 2 पक्षों में जमकर चाकूबाजी, 4 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, बलिया के खेजूरी थाना क्षेत्र की घटना। 


➡कुशीनगर- कुशीनगर में कोरोना का पहला मामला, जिले में पहला कोरोना का मरीज मिला, 16 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी।    


➡बागपत- बागपत में कोरोना एक नया केस मिला, एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, बागपत में कोरोना मरीजों की संख्या 18, डीएम शकुंतला गौतम ने की पुष्टि।
 
➡फतेहपुर- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, तेज आंधी के चलते टूटा पड़ी थी एचटी लाइन, तार की चपेट में आन से युवक की मौत, खागा कोतवाली के टेनी गांव का मामला।  


➡बुलंदशहर- 20-20 हजार के 2 इनामी बदमाश अरेस्ट, इनामी बदमाश तौसीफ और वारिस अरेस्ट, 2 तमंचे,4 कारतूस पुलिस ने किया बरामद, बुलंदशहर क्षेत्र के अकबरपुर गांव की घटना।


➡चित्रकूट-  किसानों से रिश्वत लेने का मामला, आरोपी चकबंदी लेखपाल निलंबित, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई, चकबंदी लेखपाल इब्दता हुसैन निलंबित।        


➡बागपत- बागपत में कोरोना एक नया केस मिला, एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, बागपत में कोरोना मरीजों की संख्या 18, डीएम शकुंतला गौतम ने की पुष्टि। 


➡बरेली- 11 बजे आज बरेली पहुचेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, साबरमती से बरेली जंक्शन पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, 1216 श्रमिकों को लेकर बरेली आएगी स्पेशल ट्रेन।


➡दिल्ली- विदेश में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा, भारतीयों को 7 मई से रेस्क्यू किया जाएगा, 7 दिनों में 64 फ्लाइट्स से लाया जाएगा, एक सप्ताह का फ्लाइट प्लान तैयार, UAE, क़तर, कुवैत, ओमान से लौटेंगे भारतीय, सऊदी अरब, मलेशिया, US से लौटेंगे भारतीय,  UK और सिंगापुर से भी से लौटेंगे भारतीय, 7 दिनों में 14,800 भारतीय लौटेंगे देश,  सबसे अधिक 15 फ्लाइट्स केरल आएंगी, 1 यूपी, 11 फ्लाइट्स तमिलनाडु आएंगी, 5 गुजरात,1 पंजाब, 3 जम्मू-कश्मीर आएंगी।


➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान- सामाजिक दूरी सबसे बड़ी वैक्सीन है, दिल्ली में कुछ छूटें दी गई हैं, हमे सामाजिक दूरी का पालन करना है, 'मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन करें।   


➡दिल्ली- CISF के कर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया दान, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दान दिया वेतन, CISF के महानिदेशक ने गृह मंत्री को सौंपा चेक, 16.23 करोड़ रुपए रुपए का चेक सौंपा।    
 
➡दिल्ली- जेईई मेंस की परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी, जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में होगी, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऐलान,  नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।


➡बिहार- मुजफ्फरपुर में महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार, 3 महिलाओं को डायन होने के शक पर पीटा गया, गांव वालों ने महिलाओं को पीटा और सिर मुंडवाया, महिलाओं के कपड़े उतरवा गांव भर में घुमाया।


➡आन्ध्र प्रदेश- दिल्ली के बाद आंध्रप्रदेश में भी शराब महंगी, आंध्र प्रदेश सरकार ने 75% महंगी की, MRP दाम से 75% महंगी मिलेगी शराब।


➡लखनऊ- ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान- उद्योगों को चालू करने का निर्देश,औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी, उद्योगों के लिए पॉलिसी में कुछ बदलाव होंगे, 63958 श्रमिकों, छात्रों को लाया गया
दूसरे राज्यों से वापस लाया गया, जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा, jansunwai.up.nic.in पर कराएं रजिस्ट्रेशन, विदेशों में फंसे नागरिकों को लाएंगे, वापस लाने के लिए तैयारी की जा रही,
कोरोना टेस्टिंग को और बढ़ा रहे, यूपी में मेडिकल रिकवरी 33% है, राष्ट्रीय औसत 27% से ज्यादा है,  रिटेल मंडी सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी,  पशुओं को बचाने के लिए भी आदेश, बीमारियों से पशुओं को बचाया जाए- अवस्थी।       


➡लखनऊ- मंडलायुक्त और डीएम ने किया निरीक्षण, कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया, जोन 4 के विराट खंड में किया निरीक्षण, जोन 7 के इंद्रानगर के ए बलॉक का भी निरीक्षण, खाने की गुणवक्ता,भंडारण की व्यवस्था को परखा।


➡लखनऊ- लखनऊ-महाराष्ट्र से लाए गए प्रवासी मजदूर, 1200 यात्रियों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, अकोला से लखनऊ लाए गए मजदूर, ट्रेन से किराया देकर आए मजदूर, महाराष्ट्र-लखनऊ का किराया 550 रुपए, पैसा न देने पर आने नहीं दिया गया, झूठ बोलकर लाया गया स्टेशन, 'कहा फ्री यात्रा,बाद में पैसा लिया।


➡लखनऊ- गोमती नदी में महिला ने लगाई छलांग, पुलिस की सक्रियता से महिला सुरक्षित, रिवरफ्रंट के पास नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से महिला को निकाला, पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, गौतमपल्ली के रिवरफ्रंट के पास का मामला।


➡लखनऊ- सदर तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल, 45 वर्षीय संजय शर्मा की मृत्यु पर पहुंचे घर, तहसील की टीम के साथ विकास नगर पहुंचे, 16 वर्षीय बेटे देवांश को दी आर्थिक साहयता।        


➡लखनऊ- स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने दी श्रद्धांजलि, हंदवाड़ा में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, शहीद अश्विनी की वीरता को नमन- दीक्षित, शहीद अश्विनी को भावभीनी श्रद्धांजलि -दीक्षित।


➡लखनऊ- लखनऊ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कैसरबाग इलाके में पांचों पॉजिटिव मिले, किराना दुकानदारों को कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में कोरोना के 242 मरीज हुए।    


➡कन्नौज- सदर कोतवाली पुलिस का नया कारनामा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भूली पुलिस, घायल पीड़ित को ठिलिया से भेजा अस्पताल, घायल के साथ स्टाफ भी ठिलिया से भेजा, घायल समेत 4 लोग एक ठेले पर बैठे, कन्नौज सदर कोतवाली पुलिस का कारनामा।  


➡हाथरस- सैकड़ों लोगों पर भारी पड़े पुलिस के 2 योद्धा, लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे सैकड़ों लोग, निर्माणाधीन कॉलोनी में इकट्ठा लोगों को दौड़ाया, इकट्ठा सैकड़ों लोगों को 2 पुलिस कर्मियों ने खदेड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र भूतेश्वर बम्बा का मामला।


➡सुल्तानपुर- लॉकडाउन में सरकार की योजना में पलीता, प्रधान, सेक्रेटरी ने जेसीबी से कराई खुदाई, जीसीबी से तीन तालाबों की खुदाई कराई, बिना मजदूरों के ही 3 तालाबों की खुदाई, दूबेपुर ब्लॉक के बहलोलपुर का मामला।   


➡फर्रुखाबाद - कानपुर के सिपाही के पॉजिटिव होने का मामला, सिपाही के गांव तकीपुर को किया गया सील, सिपाही 3 दिन पहले आया था अपने घर, 8 परिजनों को भी कराया गया क्वारेंटाइन, मोहम्दाबाद के तकीपुर ग्राम का मामला। 


➡नोएडा - दूसरे दिन भी शराब की दुकानों पर लाइनें, दुकानों पर कोटे से ज़्यादा बेची जा रही शराब, 1 बोतल की जगह कई बोतलें दी जा रही शराब, शराब दुकानदारों को ही नहीं पता नियम, ठेकों पर आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,  एक आदमी को 1 बोतल ही देने के हैं आदेश।  


➡बाराबंकी - कच्ची शराब का कारोबार खुलेआम जारी, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर, लोनीकटरा पुलिस ने एक युवक को दबोचा, शराब बनाते पुलिस ने युवक को दबोचा, लोनीकटरा के रबड़हिया गांव का मामला।  
   
➡पीलीभीत- CMO, DM के आदेश के बाद मरीज परेशान, प्राइवेट अस्पताल बंद, इमरजेंसी सेवाएं ठप, प्रसव के लिए महिलाएं हो रही परेशान, जिले के प्राइवेट अस्पतालों का मामला।  

➡लखीमपुर खीरी- बारिश में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, किसानों से खरीदा गया था गेहूं, मंडी सचिव की लापरवाही आई सामने, खरीद एजेंसियों की भारी लापरवाही, बारिश से बचाने का कोई इंतजाम नहीं, मंडी समिति का राजापुर का मामला। 


➡कौशाम्बी- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, जांच करने पहुंची ATS की टीम, ATS की 3 सदस्यीय टीम मौके पर,  मृतक के भाई की तहरीर पर लिखा केस, फैक्ट्री मालिक समेत 7 लोगों पर केस। 


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 4 हॉटस्पाट बढ़ाए गए, 3 मुरादनगर में और 1 मोदीनगर में, मोदीनगर का आलोक पार्क हॉटस्पाट, मुरादनगर की सक्को वाली गली हॉटस्पाट, ईदगाह बस्ती और गुप्ता मार्केट हॉटस्पाट ,  गाजियाबाद में हॉटस्पाट की संख्या 20 हुई।       


➡बिजनौर- संक्रमित डॉक्टर का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, कोरोना पॉजिटिव का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, 27 अप्रैल को कोरोना पॉज़िटिव आया था डॉक्टर, मेरठ मेडिकल अस्पताल में कल शाम हुई मौत, थाना चांदपुर क्षेत्र के सैंद्वार इलाके का मामला।


➡पीलीभीत- बाइक से नोएडा से पीलीभीत पहुंचे 12 लोग, बच्चों के साथ पीलीभीत पहुंचे सभी मजदूर, सीएचसी में सभी कर रहे एंबुलेंस का इंतजार, भूख-प्यास से परेशान, नहीं की कोई व्यवस्था, पीलीभीत के बर्रामऊ के निवासी है सभी मजदूर।


➡प्रयागराज- गाजीपुर की मस्जिदों में अजान पर रोक का मामला, BSP सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए कोई वक्त तय नहीं किया, आज देर शाम या कल तक आ सकता है फैसला, SC के वकील सलमान खुर्शीद ने अपना पक्ष रखा, गाजीपुर डीएम ने मस्जिदों में अजान पर लगाई रोक।


➡मेरठ - मेरठ में कोरोना से आठवीं मौत,  ब्रह्मपुरी के युवक की कल हुई मेडिकल में मौत, आज आई मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कल कोरोना सस्पेक्ट मेडिकल में हुआ था भर्ती, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पुष्टि की,  जिले में अब तक 167 कोरोना मरीज।    


➡बुलंदशहर- मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, फायरिंग भी हुई, दोनों पक्षों से लगभग 10 लोग हुए घायल, मामले का वीडियो हो रहा है वायरल, पहासू थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव की घटना।


➡सीतापुर- शराब को लेकर भाई की हत्या की, आत्महत्या दिखाने को शव पेड़ पर लटकाया, आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, फरार आरोपी की तालाश में जुटी पुलिस, अटरिया इलाके के ग्राम गनेरा का मामला।     


➡बरेली- 4 बजे बरेली जंक्शन पहुचेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन,  रेलवे जंक्शन के बाहर रोडवेज की 46 बसें, सभी को अलग-अलग शहरों में ले जाएगी बसे, थर्मल स्कैनिंग के बाद टीम जक्शन पहुंची।  


➡लखीमपुर- सीडीओ की पहल पर बनी PPE किट की भारी मांग,  PPE किट्स की देशभर से मांग, सुल्तानपुर जिले को 50 किट डिमांड, सेना को 250 मास्क डिमांड पर दिए गए।    

➡संतकबीरनगर- मेडिकल कॉलेज में एक युवक की मौत, मारपीट में 7 लोग हुए थे घायल, रंजिश के चलते पट्टीदारों में मारपीट, महुली थाना क्षेत्र के मठिया गांव की घटना।        


➡इटावा- चम्बल नदी में नहा रहे 2 युवक डूबे, ग्रामीणों ने एक को सुकशल निकाला, दूसरे युवक की तलाश में जुटे गोताखोर, सहसो के पिपरौली गढ़िया का मामला।      


➡कौशांबी- सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, मुंबई से कौशांबी आ रहे युवक की मौत, मुंबई से 8 लोग साइकिल से आ रहे थे, नासिक के पास ही हादसे में मौत, सरायअकिल क्षेत्र का निवासी था युवक।


➡मेरठ- शराब के ठेकों पर उमड़ा लोगों का सैलाब, कई किमी लंबी लाइनें, पुलिस के होश उड़े, दौराला, पल्लवपुरम में सोशल डिस्टेनसिंग नहीं, शराब की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।     
 
➡बागपत- किसान की निर्मम हत्या से सनसनी, फावड़े से काटकर किसान की हत्या, जमीनी विवाद में किसान की हत्या, दोघट के नंगला कनवाड़ा की वारदात।  

➡हरदोई- कोषागार की धनराशि के घोटाले का मामला, लखनऊ से आई ऑडिट टीम ने शुरू की जांच, कोषागार में वर्ष 2010-17 के बीच हुआ घोटाला।