नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) की रविवार को तबीयत खराब होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया है. मनमोहन सिंह को रविवार शाम सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. 87 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह 1991 में नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री रहे. मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री रहते ही देश के बाजार को विदेशी कंपनियों के लिए खोला गया. हाल ही में कोविड-19 के कारण बनी स्थिति के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है जिसकी अध्यक्षता मनमोहन सिंह ही कर रहे हैं।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती