अन्न बैंक में खाद्यान्न किया दान पंचायत सदस्य पंकज चौधरी ने


शिकारपुर : जिला पंचायत सदस्य पंकज चौधरी, ने शिकारपुर तहसील में अन्न बैक में खाद्यान्न का दान किया जिला पंचायत सदस्य पंकज चौधरी, ने उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य,तहसीलदार राजकुमार भास्कर, को जरूरतमंदों को वितरित कराने के लिए बड़ी मात्रा में खाद्यान्न सौंपा उन्होंने अन्न बैक में सात कुंतल आटा, दो कुंतल चावल, एक कुंतल दाल, 40 लीटर रिफाइंड, लगभग 15 किलो मसाले, आदि सामान दिया जिला पंचायत सदस्य पंकज चौधरी, ने बताया कि आगें भी क्षेत्र के जरूरतमंदों के मदद के लिए वह सहयोग करते रहेंगे बताते चलें कि यहां आने वाली खाद्य सामग्री को कोराना के चलतें गरीबों में बाटा जाएंगा ताकि कोई गरीब भूखा ना सो सके इस मौके पर नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, भाजपा मण्डल के नगर अध्यक्ष चीनू उर्फ विवेक जैन, पंकज कुमार शर्मा मेडिकल स्टोर वाले, शिवराम सिंह प्रधान, संतोष कुमार, नगर पालिका रहे ।