लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन तीन मई होने के एलान के बाद 15 अप्रैल से शुरू होने वाले निर्माण कार्य अगले आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार की निर्माण समिति की बैठक में 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के फैसले को स्थगित किया जाता है। भारत सरकार की गाइड लाइन के अध्ययन के बाद बैठक कर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने की तिथि की सूचना दी जाएगी ।
यूपी सरकार के फैसले में संशोधन,15 से शुरू होने वाले निर्माण कार्य स्थगित "डिप्टी सीएम