बुलन्दशहर : इस वक्त देश व विदेश के लाखो लोग चीन के बुहान से निकलकर पूरी दुनिया में फैले कोरोना कोविड -19 वायरस के शिकार हो गये है जिससे देश में हजारो लोग इससे पीड़ित है व सैंकड़ो लोगो की इससे अकाल मृत्यु हो चुकी है इससे वचाव हेतु देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ने पूरे देश में एक साथ लॉक डाउन लगाकर इस बीमारी के वायरस को देश मे फैलने ना देने की मंशा से सम्पूर्ण देश को लॉक डाउन कर दिया क्योकि घर में रहकर व सामाजिक दूरियां बनाकर ही इस वायरस से जीता जा सकता है क्योंकि यह वायरस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य को बहुत तेजी से अपनी लपेट में ले लेता है और उसको भी इस गम्भीर बीमारी से ग्रसित कर देता है जिसका जीता जागता चीन अमेरिका इटली स्पेन ईरान आदि कई देश है इसको देखते हुए एक दूसरे से मुलाकात करने का सबसे सैफ तरीका वीडियो मोबाइल कालिंग, व्हाट्सअप, आदि अन्य दूर संचार के विकल्प ही एक दूसरे की कुशलक्षेम पूँछने का विकल्प शेष है इसी के अन्तर्गत आज सांसद डां भोला सिंह, ने शिकारपुर नगर के मण्डल अध्यक्ष, और पार्टी कार्यकर्ताओं, व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, से वीडियो कॉलिंग कर उनका व परिवारजनों के साथ ही अन्य पार्टी पदाधिकारियों का हाल चाल जाना व लॉक डाउन का सभी से देशहित में व अपने सभी अजीजों के हित मे सख्ती से पालन करते हुए सुरक्षित घरों में रहने की अपील के साथ ही गरीबो का भी ध्यान रखने की अपील जारी की जिससे इस महामारी का हमारे मुल्क से जल्दी सफाया हो सके सांसद डां भोला सिंह, ने सभी को साफ-सफाई के साथ ही अपने आस-पास के क्षेत्रों को भी सेनिटाइजर करने की अपील जारी की जिस पर सतीश सैनी, ने उनको पूर्णतया अक्षरश : सभी नियमो का सख्ती से पालन कराने का विश्वास दिलाया है।
वीडियो कॉल कर बुलन्दशहर सांसद ने कोरोना से वचाव के पार्टी पदाधिकारियों को बताये तरीके जाना हाल