उन्नाव में निशुल्क राशन वितरण किया गया सरकार के निर्देश अनुसार


उन्नाव : हिंदू खेड़ा में सरकार के निर्देश अनुसार पात्रों को निशुल्क राशन वितरण किया गया, निशुल्क राशन लाभार्थी अंत्योदय और मनरेगा जॉब धारकों को वितरण दिया गया। डाकडाउन का पालन करते हुए उचित दूरी पर गोला बनाकर लोगों ने राशन लिया और कोटेदार ने कहा आप लोग शांति से राशन ले और उचित दूरी बनाए रखें ताकि इस महामारी से बचा जा सके। और सभी से अपील की, लाॅकडाउन का सभी पालन करें, क्योंकि इस महामारी का बचाव ही उपचार है। सभी लोग घर अन्दर रहें। 
रिपोर्टर महेश प्रसाद