तौल केंद्र पर किसानों के वाहनों की लगी लाईन किसान परेशान


बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के गन्ना तोल केन्द्रों पर किसानों की लम्बी लम्बी कतारें लग जाने से परेशानी हो रही है जिले में लाकडाउन के कारण किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उधर खेतों में गेहूं की फसल पकी खड़ी है जिसे काटने की तैयारी करनी है लेकिन अभी गन्ना की फसल भी बाकी है क्षेत्र के औरंगाबाद,चरौरा,अहार,मौहरसा आदि गांवों के तोल केन्द्रों पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और भैंसा बुग्गियों की भीड़ लग जाती हैं काफी काफी देर में गन्ने तोलने की बारी आने से परेशानी हो रही है।