बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव में एक किसान की टैक्टर ट्राली पर से अचानक गिर कर घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव शिकोई निवासी किसान दिनेश कुमार पुत्र कुंवरपाल आज सुबह करीब साढ़े दस बजे गन्ने की टैक्टर ट्राली अपने खेत में से भरकर दूसरे गांव में एक गन्ने तोल केन्द्र पर पर्ची डालने जा रहा था तभी रास्ते में गन्ने का संतुलन बिगड जाने से अचानक गिर कर घायल हो गया राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी कमर में काफी चोट लगी है।
टैक्टर ट्रॉली से नीचे गिरकर किसान घायल अस्पताल में कराया भर्ती