बुलन्दशहर : खानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाये गये दीपक अभियान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाए गए दीपक अभियान को लेकर कस्बा निवासी समीर पुत्र जरीफ खॉ द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। जिसके सम्बन्ध में तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त समीर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार