शिकारपुर में फूलों-मालाओं से करोना फाइटर टीम का किया सम्मान


शिकारपुर : करोना फाइटर टीम के सदस्यों के गलें में माला पहनाकर स्वागत किया फिर गुलाब के फूल की बरसा कर उनका सम्मान किया गया राहुल शर्मा, व उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर करोना फाइटर टीम का हौसला अफजाई किया गया फूल माला पहनाकर व फूल बरसा कर सम्मान किया गया कार्य निखिल शर्मा, ने कहा है कि करोना फाइटर टीम गरीब लोगों की सेवा करने मे लगीं हुई हैं और वे अपने कार्य को करके अपने फर्ज को भी निभा रहे हैं लेकिन नागरिकों द्वारा दिया जा रहा सम्मान व उसके लिए संजीवनी से कम नहीं है कार्यक्रम में निखिल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राहुल शर्मा, वासु शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे!