शिकारपुर, महंगा मास्क बेचने के आरोप में मलिक मेडिकल स्टोर संचालक को भेजा जेल


शिकारपुर : नगर में कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते शासन प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही थी कोई भी दुकानदार किसी भी वस्तु को ओवरेट नहीं बेचेगा इसके बावजूद भी दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आए ऐसा ही मामला शिकारपुर नगर के सर्राफा बाजार में स्थित मलिक मेडिकल स्टोर का मामला प्रकाश में आया है जो अपने मेडिकल स्टोर से शासन प्रशासन की अपील को अनदेखा करते हुए महंगे मास्क बेच रहा था जिसकी सूचना आपूर्ति निरीक्षक दिग्विजय सिंह, को प्राप्त हुई और मौके पर जाकर मामले की जांच की और जांच में मामला सही पाया गया जिस पर आपूर्ति निरीक्षक दिग्विजय सिंह, ने मलिक मेडिकल स्टोर के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में दिनांक 01/04/2020 को महंगे मास्क बेचने का मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा पंजीकृत होने के बाद शिकारपुर एस आई सतेन्द्र कुमार, ने मेडिकल स्टोर संचालक जुबेर पुत्र अनवार निवासी मौहल्ला खेल शिकारपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एस आई सतेन्द्र कुमार, ने बताया की जुबेर के खिलाफ आपूर्ति निरीक्षक दिग्विजय सिंह, ने महंगे मास्क बेचने का मुकदमा पंजीकृत कराया था उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।