स्वाथ्य विभाग में मचा हड़कंप स्वास्थ विभाग की टीम ने डॉक्टर के परिजनों का भी लिया सैम्पल
डीएम एवं एसएसपी ने सील क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शिकारपुर : डाॅ0 देवेन्द्र कुमार उम्र-58 वर्ष पुत्र विक्रम सिंह निवासी शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर की दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में दौराने उपचार मृत्यु हो गयी है सफदरजंग अस्पताल से मिली मौखिक सूचना के अनुसार डाॅ0 देवेन्द्र कुमार दिनांक 10.04.20 को कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे डाॅ0 देवेन्द्र कुमार एक आयुर्वेदिक डाॅक्टर थे जो अपनी पत्नी के साथ कस्बा शिकारपुर मौ0 मण्डी, पैंठ बाजार टंकी के पास विक्रम औषधालय नाम से क्लीनिक चलाते थे उपरोक्त के दृष्टिगत डाॅ0 देवेन्द्र कुमार के घर एवं हाॅस्पिटल के आस-पास के एरिया को सील करते हुए सैनिटाइट कराया जा रहा है जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एवं एसडीएम शिकारपुर व क्षेत्राधिकारी शिकारपुर सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से सील किए गए एरियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया क्षेत्र सील करने के सम्बन्ध में शासन के आदेशों-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु सील किए गए स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं बैरियर लगाकर उचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।