सील की अफवाह सुनकर पेट्रोल पम्प पर लगी लम्बी भीड़


बुलन्दशहर : अगौता सरकार के कुछ संवेदनशील जिलों में सील की कार्रवाई के निर्देश के ऐलान के बाद अफवाहों का दौर जारी है जिसको लेकर आज गढ़िया चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर अफवाह की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसमें सैकड़ों लोग वाहन लेकर पेट्रोल पम्प पहुंच गए पूछताछ में लोगों ने बताया कि कल से पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा ऐसी अफवाह सुनकर लौग पेट्रोल पंप पर इकट्ठे हो गये मौके पर अगौता पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया एवं समझाया कि जनपद के कुछ स्थानों पर सील की कार्रवाई की गई है अन्य जगह पर पहले की तरह लॉकडाउन जारी रहेगा लोगों से किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान देने की सलाह दी सभी की दैनिक जरूरतों का शासन प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान दिया जाएगा।