संयुक्त रूप से गांव में कैम्प लगाकर परीक्षण कर रही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम

 पुलिस ने निर्धारित समय के बाद दुकानें खोलने पर दी कार्यवाही की चेतावनी


बुलन्दशहर : अगौता कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद बुलन्दशहर के विकास खंड अगौता क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम व स्थानीय पुलिस जनहित की सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं जनमानस की कोविड 19 से सुरक्षा के लिए गांवों में कैम्प लगाकर मेडिकल परीक्षण किए जा रहे हैं ग्राम अकबरपुर रैना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर योगेश शर्मा, ने बताया कि प्रशासन के आदेशनुसार गांव-गांव में कैम्प लगाकर स्क्रीनिंग कर मेडिकल परीक्षण किए जा रहे हैं साथ ही लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है कि यदि किसी को खासी,जुकामं,बुखार,गले में दर्द,सांस लेने में जैसी कोई दिक्कत दिखाई दे तो तुरन्त हमसे संपर्क करें अन्यथा छोटी सी अनदेखी हमारे लिए बडा खतरा बन सकती है वहीं अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हर प्रकार की सतर्कता बरती जा रही है लाॅकडाउन का पालन कडाई से कराया जा रहा है उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई भी की गई है प्रशासन के निर्देशनुसार जरूरतमंद चीजों की दुकानों को खुलने का समय  सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रात 12 से सुबह 9 बजे तक निर्धारित किया गया है इसके बाद दुकानें खोलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।