"बेरहमी से पीटे गए किशोर ने तोड़ा दम आठ दिन तक उपचार नही मिलने पर तड़फ कर किशोर ने तोड़ा दम,
"पुलिस पर धाराओं में खेल का आरोप एनसीआर में बढाई थीं धाराएं,
बुलन्दशहर : छतारी बीते 17 अप्रैल को सालाबाद के चार युवकों द्वारा पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटे किशोर ने इलाज के अभाव में शनिवार सुबह घर पर ही दम तोड़ दिया युवक की मौत के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है मृतक किशोर की नेत्रविहीन मां की तहरीर पर मामले में थाना पुलिस ने भी पहले महज एनसीआर में आरोपितों पर कार्रवाही की थी किशोर की हालत गम्भीर देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराएं बढ़ाई थी किशोर की मौत के बाद पुलिस ने अन्य कार्रवाही शुरू कर दी रविवार को एबीवीपी के प्रदेश संयोजन विकास कुमार, ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसएसपी को पत्र भेजा है छतारी क्षेत्र के गांव चौधरी नगला सालाबाद में 17 अप्रैल को प्रशान्त कुमार, 13 पुत्र जगदीश को गांव के चार युवकों उसे जंगल कुएं पर ले गए जहां चारों युवकों ने किशोर को पहले पेड़ से बांधकर लाठी डंडा सहित पटे से बेरहमी से पीटा था किशोर ने बताया चारों युवकों ने किशोर के गुप्तांग में पेट्रोल तक डालते हुए थ्रर्डडिग्री दी मामले में मृतक की नेत्रविहीन मां रजनी देवी की तहरीर पर महज खाना पूर्ति करते हुए महिला के लिए एनसीआर काट कर दे दी मृतक के परिजनों के अनुसार वह किशोर के इलाज के लिए बुलन्दशहर, अलीगढ़, सहित अन्य स्थानों पर भटक रहे हैं लेकिन किशोर को कही इलाज नही मिला तो शनिवार सुबह किशोर ने इलाज के आभाव में घर पर ही दम तोड़ दिया छतारी पुलिस ने धाराओं में खेल करते हुए किशोर की मौत पुलिस गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला तरमीम करते हुए जांच में जुटी है रविवार को एबीवीपी के प्रदेश संयोजक विकास कुमार ने एसएसपी बुलन्दशहर संतोष कुमार को पत्र भेजते हुए बताया कि किशोर की मौत पर पुलिस द्वारा धाराओं न किया जाएगा मामले के आरोपितों के लिए कठोर कार्रवाही की जाए पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाही नही किए जाने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं आंदोलन करेंगे मामले में थाना प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, ने बताया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जल्दी की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी ।
छतारी पुलिस क्यों कर रही धाराओं में खेल 17 अप्रैल को गांव सालाबाद के चार युवकों द्वारा बेरहमी से पीटे गए किशोर ने इलाज के अभाव में शनिवार सुबह दम तोड़ दिया है किशोर के साथ हुई घटना में शुरू से पुलिस धाराओं में खेल कर रही है पुलिस द्वारा धाराओं में किया गया खेल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर पुलिस क्यों कर रही है धाराओं में खेल इसका क्षेत्र लोगों को कोई जवाब नही मिल रहा है जबकि किशोर को खेत से जंगल मे कुएं पर लेकर आरोपितों द्वारा बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गए है मामले की हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए ।
मामला सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल सालाबाद में किशोर की बेरहमी की पिटाई के बाद उपचार के अभाव में हुई मौत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी खूब जमकर उंगलियां उठा रहा हैं ऐसे में हर इंसान किशोर के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है लेकिन पुलिस अपने खेल में लगी है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल है ।