ब्रेकिंग 3 मई तक के लिए प्रधानमंत्री के आदेशानुसार बढ़ाया गया लॉक डाउन ।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन- देश में लाॅकडाउन अभी नहीं हटेगा- 3 मई तक देश में लागू रहेगा लाॅकडाउन।
*20 अप्रैल तक पूरे देश में ओर सख्ती बढ़ाई जाएगी।
*20 अप्रैल के बाद ही कुछ छूट मिलेगी।
*मुझे पता है आपको दिक्कतें आईं।
*कष्ट सहकर आपने देश को बचाया।
*दूसरे देशों की तुलना में हमने संक्रमण रोका।
*बड़े देशों की तुलना में भारत में स्थिति बेहतर।
*भारत ने तेजी से कदम उठाकर कोरोना को रोकने का प्रयास किया।
*कदम न उठाते तो आज हालात खराब होते।*
*सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन का फायदा मिला है।
*देश में लाॅकडाउन 3 मई तक पूरे देश में लागू रहेगा।