पहासू में फूलों की माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान


बुलन्दशहर : नगर पहासू में कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का नगर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूलों की माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गया मोर्चा नगर अध्यक्ष सलीम पप्पू व वार्ड 11 के सभासद जहीर अहमद अंसारी, व अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम द्वारा नगर के मेन बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीम ने फूलों की माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई की गई सफाई नायक सुभाष, ने कहा है कि यद्यपि वे अपने कार्य को करके अपने फर्ज को भी निभा रहे हैं लेकिन नागरिकों द्वारा दिया जा रहा सम्मान उनके व उनके साथियों के लिए एक संजीवनी से कम नहीं है वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष सलीम पप्पू, व सभासद जहीर अहमद अंसारी, ने संयुक्त वार्ता में कहा कि डॉक्टरों पुलिस स्टाफ व पत्रकारो के साथ ही लॉक डाउन के दौरान कोरोना को जड़ से खत्म करने में सफाई कर्मचारियों का बहुत अविस्मरणीय सहयोग मिल रहा है वह दिन रात एक कर मोहल्लों की हर गली को सफाई के साथ ही बड़ी तल्लीनता से हर गली को सेनेटाइजर करने का काम कर रहे है वास्तव में वह इस कार्य के लिये बधाई के पात्र है सफाई-कर्मियों में उस समय सुभाष, लक्ष्मी देवी, वीना, कमलेश देवी, विशाल, बादल, माया देवी, गुल्लू, बिटटू, मुकेश आदि कोरोना योद्धाओ को नगर अध्यक्ष सलीम पप्पू, जहीर अहमद अंसारी, शाहिद सलमानी, नसीम मलिक, अली हसन, सोहेल मुनीरी उर्फ सोनू, हाशिम सलमानी, नबाब खां, फैजान अब्बासी, सत्तार खां, आदि कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह वर्धन कर स्वागत किया ।