बाबा साहब का जन्मदिन लोगों ने लॉक डाउन का पालन करते हुये अपने अपने घरों में पूजा अर्चना कर मनाया गया
बुलन्दशहर : के पहासू में मंगलवार को विश्व रतन बोधिसत्व परम पूज्य भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के 129 वें जन्मोत्सव को अम्बेडकर संघ पहासू बहुत ही धूमधाम से मनाता था पर देश की विषम परिस्थितियों को देखते हुए शासन और प्रशासन का और देश की जनता का ख्याल रखते हुए और जनमानस को कोई हानि न हो इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए पूरे पहासू नगर को सेनेट्राइजर किया गया और पहासू नगर को स्वच्छ है और साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखने वाले हमारे सफाई कर्मचारी और अपने परिवार से दूर रहकर दिन रात हमारी सेवा में लगे हुए पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी सबका स्वागत कर अभिवादन किया गया अम्बेडकर संघ पहासू द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर साफ-सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित कर एक दूसरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर मुकेश कुमार एल आई सी डीओ मलखन सिंह सरदार खा धर्मेन्द्र कुमार गौतम सभासद डॉ रामवीर सिंह आशीष भारती मिथुन निराला अवनीश गौतम प्रवीण कुमार गौतम भूपेंद्र गौर किशनपाल सिंह मंगतराम सभासद आदि समस्त नगर क्षेत्र वासी मौजूद रहे।