ऑनलाइन पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में भुवनेश माहुर ने पाया प्रथम स्थान


बुलन्दशहर : विकास खंड जहांगीराबाद के गांव इमामाबाद के एक कनिष्ठ अभियंता के पुत्र भुवनेश माहुर को एक संस्था द्वारा पेंटिंग और निबंध ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया है एक प्रतिभा निखार सामाजिक संस्था द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब चार सौ पचास छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया संस्था के पदाधिकारियों ने जांचोपरांत प्रथम भुवनेश माहुर, द्वितीय रामकृष्ण, तृतीय रजनी कुमारी समेत 50 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मनोज कुमार, रामपाल सिंह, भूपेंद्र माहुर, रविन्द्र कुमार, कालीचरण लोधी, आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।