न्यूज़ क्रांति इंडिया की, 19 अप्रैल 2020 12:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें  


➡लखनऊ- म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज अस्थाई जेल, कश्मीरी मोहल्ले में कॉलेज अस्थाई जेल बना, विदेशी नागरिकों के लिए अस्थाई जेल बनाई, मड़ियांव, अमीनाबाद से विदेशी नागरिक पकड़े, मरकज मस्जिद, अन्य क्षेत्रों से 23 लोग पकड़े, अस्थाई जेल में सभी लोगों को शिफ्ट किया, 14 दिनों के लिए अस्थाई जेल में क्वारंटीन, इन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं, अलग-अलग थानों में सभी पर मुकदमें दर्ज, सआदतगंज क्षेत्र में बनाई गई अस्थाई जेल।


➡लखनऊ- कोरोना मरीज के फरार होने का मामला, क्षेत्र में फैली दहशत को पुलिस ने संभाला, कड़ी मशक्कत के बाद मरीज को खोजा गया, ACP स्वतंत्र सिंह,एसओ श्याम शुक्ला ने खोजा, RML से मरीज भागकर लेखराज पहुंचा था, ACP स्वतंत्र सिंह की मेहनत से अनहोनी टली, लोहिया में फिर से मरीज भर्ती कराया गया।


➡लखनऊ- लॉकडाउन में किसान को ज्यादा नुकसान, औने-पौने दाम में मंडी में सब्जियां बेची, उचित सप्लाई व्यवस्था ना होने से दिक्कत, फसल की लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल, मंडी और फुटकर दुकानदार कमा रहे मुनाफा, सस्ती सब्जी खरीदकर लोगों से मुनाफा लिया।


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 43 नए लोग कोरोना संक्रमित, आगरा में 42 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, 24 घंटे में 42 नए लोग कोरोना से संक्रमित, सभी लोग एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, लखनऊ में एक युवक करोना से संक्रमित मिला, 851 लोगों की जांच में 43 कोरोना पॉजिटिव।


➡लखनऊ- दुबग्गा मंडी में प्रशासन ने बड़ी कार्रावई की, 15 आढ़तियों के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश, ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, थोड़े से मुनाफे के लिए भीड़ दुकान पर जुटाई, एडीएम ट्रांसगोमती की जांच में हुआ खुलासा।


➡फर्रुखाबाद- लॉकडाउन की जमकर उड़ाई गई धज्जियां, पान और मसाला बैन होने के बाद भी बिक्री, गुटखा मिलने की खबर मिलते ही जुटी भीड़, मऊदरवाजा में धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा, पान,मसाला,सिगरेट से इम्युनिटी कम होती है, मऊदरवाजा पुलिस दुकान बंद नहीं करवा रही, मऊदरवाजा क्षेत्र के रकाबगंज का मामला।


➡आजमगढ़- एक दर्जन से अधिक कुत्तों की मौत से हड़कंप, रहस्यमयी बीमारी होने से कुत्तों की मौत हुई, पहले कुत्तों के बाल झड़े,फिर कुत्ते पैरालाइज, सगड़ी के अंजान शहीद क्षेत्र में फैला संक्रमण, आधा दर्जन गांवों में संक्रमण फैलने से हड़कंप, प्रथम दृष्टया कैनाइन डिस्टेम्पर रोग की आशंका।


➡फिरोजाबाद- लोगों के घरों पर थूक रहा युवक पकड़ा गया, गली में घूम-घूमकर दरवाजों पर थूक रहा था, रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की घटना से हड़कंप, लोगों ने युवक पर कार्रवाई की मांग भी की है, सूचना के एक घंटे तक नहीं पहुंची थी एंबुलेंस, रसूलपुर थाना क्षेत्र के जिंदल पार्क का मामला।


➡बुलंदशहर में महिला कोरोना संक्रमित मिली, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हुई, 78 लोगों की जांच में महिला पॉजिटिव मिली, संक्रमित के संपर्क में आई थी महिला मरीज, लेवल-1 के अस्पताल में महिला भर्ती की गई, सीएमओ केएन तिवारी ने पुष्टि की।


➡लखीमपुर में 500 से ज्यादा बंदर बीमार, बंदरों को लगातार आ रही है खांसी, सूचना के बाद पशु चिकित्सक मौके पर, सभी बंदरों की डॉक्टरों ने जांच की, रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा मामला, शहर से सटे FCI गोदाम का मामला।


➡रामपुर में 8 नए लोग कोरोना से संक्रमित, 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, एक संक्रमित जिला अस्पताल का कर्मचारी, 6 मरीज अमरोहा जिले के रहने वाले हैं, एक युवक बिहार का रहने वाला है, ये सभी लोग पहले से क्वारंटीन किए गए थे, सीएमओ सुबोध कुमार ने की पुष्टि।


➡बलरामपुर में 20 मजदूर हिरासत में लिए गए, मुंबई से छिपकर बलरामपुर पहुंचे थे मजदूर, बलरामपुर-गोंडा की सीमा पर पुलिस ने पकड़ा, सामान ढोने वाले वाहन में छिपकर आए सभी, सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।


➡लखीमपुर- बिना स्मार्ट फोन कैसी लगेगी ऑनलाइन क्लास, माध्यमिक शिक्षा विभाग की कोई तैयारी नहीं, अधिकतर छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन नहीं, ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राओं को भी परेशानी।


➡आगरा- लॉकडाउन में सब्जी मंडी में हजारों की भीड़, बिना मास्क के घूमने नजर आ रहे थे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, नवीन सब्जी मंडी बरौली अहीर का मामला।


➡फिरोजाबाद- सब्जी,फल की अब घर-घर होगी सप्लाई, नगर निगम ने 100 ट्रैक्टर संचालित किए, गली-मोहल्लों में जाकर सब्जी,फल बिक्री, नगर निगम की नई व्यवस्था की सराहना।


➡सहारनपुर में कोरोना के 17 नए मामले, सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80, 17 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, सीएमओ सहारनपुर ने पुष्टि की।


➡शामली- मौलाना साद के समधी क्वारंटीन किये गएम मौलाना साद से मिलने दिल्ली आये थे समधी, मौलाना बदर को कांधला में होम क्वॉरेंटाइन किया गया।


➡प्रतापगढ़- नगर के महुली मंडी में लॉकडाउन का मजाक, रात 2 बजे हजारों लोग सब्जी खरीदने पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया गया पालन।


➡इंदौर में पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत, कोरोना संक्रमण से देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हुई, मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई एक और की मौत।


➡बागपत- 87 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस, सभी की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई।


➡️अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,891 लोगों की मौत


➡️कोरोना से दुनिया भर में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान 


➡️देश भर में कोरोना के 14,792 मरीज, संक्रमित 488 लोगों की मौत 


➡️लॉकडाउनः पुणे में फंसे थे बहरीन के 125 नागरिक, विशेष विमान से हुए रवाना 


➡️दुनिया भर में कोरोना से 23 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित


➡️मध्य प्रदेश: बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत


➡️लॉकडाउनः गोवा में फंसे 106 विदेशी नागरिक लंदन के लिए रवाना


➡️स्पेन में कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाकर 9 मई तक किया गया


➡️यूरोप में कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत


➡️अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, 716,883 लोग संक्रमित, 37,659 की मौत


➡️न्यूयॉर्क में पिछले दो हफ्तों में पहली बार कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का आंकड़ा रहा 550


➡️दिल्ली: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 186 नए मरीज, कुल पॉजिटिव केस हुए 1893 


➡️जयपुर: कोरोना के पेंडिंग टेस्ट निपटाने के लिए प्राइवेट लैब की मदद लेगी गहलोत सरकार,